Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB Group C ALP Technician Exam 2019: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीकी पद परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, www.rrbcdg.gov.in से करें डाउनलोड

RRB Group C ALP Technician Exam 2019: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीकी पद परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, www.rrbcdg.gov.in से करें डाउनलोड

RRB Group C ALP Technician Exam 2019: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीकी पद की परीक्षा तारीखों में चक्रवाती तूफान फनी के कारण बदलाव किए गए हैं. जिन इलाकों में फनी का प्रभाव रहा उन इलाकों में परीक्षा अब देरी के बाद 21 मई 2019 को आयोजित की जाएंगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड क्षेत्रिय आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
RRB Group C ALP Technician Exam 2019
  • May 20, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्वर. आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीशियन परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. जो अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप सी, ओडिशा में एएलपी तकनीशियन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं वो अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक क्षेत्रिय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा कई इलाकों में चक्रवाती तूफान फनी के कारण टल गई थी. अब 21 मई 2019 को परीक्षा आयोजित होने वाली है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित होंगे उनके लिए बोर्ड ने परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. उम्मीदवार सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Group C ALP Technician Exam 2019 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं.
  • डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • नई विंडो में, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.

https://www.youtube.com/watch?v=RnFOLp9v7Yk

इससे पहले, उम्मीदवार 10 मई को आयोजित कंप्यूटर-आधारित तकनीकी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्होंने परीक्षण मॉड्यूल 4 या 5 में तकनीकी मुद्दों का सामना किया था. उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, सीबीएटी 10 मई 2019 को आयोजित की गई थी. सीबीएटी के दौरान, कुछ केंद्रों में कुछ अभ्यर्थियों को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा था जिस कारण वो टेस्ट बैटरी 4 या 5 में प्रतिक्रियाओं का जवाब नहीं दे पाए थे.

इनमें से कई प्रभावित उम्मीदवारों ने सीबीएटी के पूरा होने के तुरंत बाद अपनी परेशानी आरआरबी के सामने रखी. कुछ केंद्रों में उम्मीदवारों ने तकनीकी परेशानी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने केंद्र को भी बताया और बाद में आरआरबी को मेल भेजकर उनके सामने इस मुद्दे को रखा. इसी के बाद फैसला लिया गया कि शिकायत दर्ज करवाने वाले छात्रों को भी परीक्षा में बैठने का एक और मौका दिया जाएगा. ये अभ्यर्थी भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Group C ALP Technician Exam 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट

आरआरबी जम्मू www.rrbjammu.nic.in
आरआरबी कोलकाता www.rrbkolkata.gov.in
आरआरबी मालदा www.rrbmalda.gov.in
आरआरबी मुंबई www.rrbmumbai.gov.in
आरआरबी मुजफ्फरपुर www.rrbmuzaffarpur.gov.in
आरआरबी पटना www.rrbpatna.gov.in
आरआरबी रांची www.rrbranchi.gov.in
आरआरबी सिकंदराबाद www.rrbsecunabad.nic.in
आरआरबी अहमदाबाद www.rrbahmedabad.gov.in
आरआरबी अजमेर www.rrbajmer.gov.in
आरआरबी इलाहाबाद www.rrbald.gov.in
आरआरबी बैंगलोर www.rrbbnc.gov.in
आरआरबी भोपाल www.rrbbplpl.nic.in
आरआरबी भुवनेश्वर www.rrbbbs.gov.in
आरआरबी बिलासपुर www.rrbbilaspur.gov.in
आरआरबी चंडीगढ़ www.rrbcdg.gov.in
आरआरबी चेन्नई www.rrbchennai.gov.in
आरआरबी गोरखपुर www.rrbguwahati.gov.in
आरआरबी सिलीगुड़ी www.rrbsiliguri.org
आरआरबी तिरुवनंतपुरम www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB JE Admit Card 2019 Released: आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, www.rrbcdg.gov.in पर करें डाउनलोड

Railway Recruitment Board 2019: आरआरबी एनटीपीसी 2019 रिवाइज्ड वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement