RRB Exam Calendar 2019-2020: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट 2019-20 में आयोजित की जानें वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. आरआरबी की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. RRB Exam Calendar 2019-2020: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) इस वर्ष लाखों पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम आयोजित करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग की तरफ से इस वर्ष जूनियर इंजीनियर, नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी, पैरामेडिकल मीनिस्ट्रीयल और आईसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन्हीं एग्जाम को लेकर आरआरबी ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. आरआरबी की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने जो एग्जाम कैलेंडर जारी किया है उसमें 2019-20 में होने वाली परीक्षाओं का उल्लेख किया गया है. वार्षिक कैलेंडर की मानें तो एनटीपीसी एग्जाम का अक्टूबर में आयोजित किया जा सकता है. हालांकि विभाग की तरफ से निर्धारित तिथि की पुष्टि नहीं की गई है. एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड इस समय आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम और आरआरबी एएलपी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा करा रहा है. एग्जाम खत्म होने के बाद विभाग द्वारा फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कई दिनों से खबरे आ रही हैं कि- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी एग्जाम डेट किसी भी वक्त भी जारी कर सकता है. इसलिए आपको बता दूं कि आप ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई सूचना न छूटने पाए. इसके अलावा भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=I8bJcQNNvWE