नई दिल्ली.RRB ALP Technician Recruitment Schedule 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) टेक्नीशिन की भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट का पांचवां शेड्यूल जारी कर दिया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 सितंबर से शुरू होगा जो 14 सितंबर तक चलेगा. ये डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दो शिफ्ट में होगा पहला सुबह 8.30 बजे और दूसरा दोपहर बाद 1 बजे. प्रत्येक शिफ्ट में 120 कैंडिडेट्स शामिल किए जाएंगे. कैंडिटेड्स को क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर भी डेट, टाइम और वेन्यू की जानकारी मिल सकती है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट अटैंड करना होगा. जिसके लिए उन्हें 24 रुपये का भुगतान करके दस्तावेज सत्यापन कराना होगा. कैंडिडेट्स को अपने दस्तावेज वेरिफिकेशन तिथि, टाइम और वेन्यू की जानकारी के लिए अपनी क्षेत्रीय आरआरबी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इलाहाबाद आरआरबी द्वारा जारी की गई नोटिस के मुताबिक, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक चलेगा.
RRB ALP टेक्नीशिन डॉक्यूमेंट मेडिकल सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज
1- 6 पासपोर्ट साइज की कलर फोटो
2- कॉल लेटर, CBT 1, 2, 3, और दस्तावेज सत्यापन के एडमिट कार्ड
3- एजुकेशन सर्टिफिकेट
4- कास्ट सर्टिफिकेट
5- जन्म प्रमाण पत्र
6- रिजर्वेशन सर्टिफिकेट यदि लागू हो तो
RRB LLP टेक्नीशियन 2019: RRB की क्षेत्रीय वेबसाइट
आरआरबी गुवाहाटी- www.rrbguwahati.gov.in
आरआरबी जम्मू- www.rrbguwahati.gov.in
आरआरबी कोलकाता- www.rrbkolkata.gov.in
आरआरबी सिकंद्राबाद- www.rrbsecunabad.nic.in
आरआरबी मालदा- www.rrbmalda.gov.in
आरआरबी मुजफ्फरपुर- www.rrbmuzaffarpur.gov.in
आरआरबी मुंबई- www.rrbmumbai.gov.in
आरआरबी रांची- www.rrbranchi.gov.in
आरआरबी पटना- www.rrbpatna.gov.in
आरआरबी अहमदाबाद- www.rrbahmedabad.gov.in
आरआरबी अजमेर- www.rrbajmer.gov.in
आरआरबी इलाहाबाद- www.rrbald.gov.in
आरआरबी बेंगलुरू- www.rrbbnc.gov.in
आरआरबी भोपाल- www.rrbbpl.nic.in
आरआरबी भुवनेश्नवर- www.rrbbbs.gov.in
आरआरबी बिलासपुर- www.rrbbilaspur.gov.in
आरआरबी चंडीगढ़- www.rrbcdg.gov.in
आरआरबी चेन्नई- www.rrbchennai.gov.in
आरआरबी गोरखपुर- www.rrbgkp.gov.in
आरआरबी सिलीगुड़ी- www.rrbsiliguri.org
आरआरबी तिरुवनंतपुरम- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
इस भर्ती के जरिए 64,371 पोस्ट पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 19,900 रुपये के अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…