Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB ALP Technician Fee Refund: आरआरबी बैंक डिटेल्स सुधारने का आखिरी मौका, रिफंड नहीं हुई हो फीस तो अपनाएं ये तरीका

RRB ALP Technician Fee Refund: आरआरबी बैंक डिटेल्स सुधारने का आखिरी मौका, रिफंड नहीं हुई हो फीस तो अपनाएं ये तरीका

RRB ALP Technician Fee Refund: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 20 दिसंबर को एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए भर्तियां निकाली थी. जिनके आवेदन फी में रिफंड किया जाना है. हालांकि बैंक डिटेल्स में खामी के कारण आवेदकों को रिफंड मनी नहीं मिल पाता. ऐसे में आरआरबी ने आवेदकों को बैंक डिटेल्स सुधारने का आखिरी मौका दिया है.

Advertisement
RRB ALP Technician Fee Refund
  • January 4, 2019 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP Technician Fee Refund: हर साल भारत में लाखों की संख्या में युवा रेलवे का फॉर्म भरते है. हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी ग्रुप सी ALP, टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इन नियुक्तियों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था. रेलवे समेत अन्य भर्तियों के समय कई बार अभ्यर्थियों से बैंक डिटेल्स दाखिल करने में गलती हो जाती है. जिससे बोर्ड की ओर से रिफंड किया जाने वाला पैसा नहीं मिल पाता. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 20 दिसंबर को एएलपी, टेक्नीशियन पद के भर्तियां निकाली थी. इन भर्तियों के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 500 रुपया जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपया था. खास बात यह है कि आरआरबी आरक्षित वर्ग की पूरी फीस जबकि सामान्य वर्ग के 400 रुपये रिफंड करेगी. जिसके लिए बैंक डिटेल्स सही करने का समय बढ़ा दिया गया है.

आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब उम्मीदवार 6 जनवरी तक अपने बैंक डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. बताते चले कि कई आवेदकों के बैक डिटेल्स में खामी के कारण रिफंड मनी उन्हें नहीं मिल पाता है. इससे बचने के लिए आरआरबी ने आवेदकों को अपने बैंक डिटेल्स सुधारने का अंतिम विकल्प दिया है. आरआरबी की वेबसाइट पर दिए गए लिंक की मदद से बैंक डिटेल्स में सुधार किया जाना है. आवेदकों को बता दें कि यह बैंक डिटेल्स सुधारने का अंतिम विकल्प है. लिहाजा अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड ध्यान से भरें.

आरआरबी एएलपी टेक्निशियन फी रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स सुधारने का पूरा प्रोसेस (RRB ALP Technician Fee Refund)-
1. आवेदक सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां correction of Bank Account details for the candidates whose refund transaction has failed के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथी भर कर लॉग इन करें.
4. अब अकाउंट नंबर और आईएफएससी नंबर दाखिल करें.

RSMSSB Lab Assistant Exam Date 2019: राजस्थान एसएसबी लैब सहायक परीक्षा शेड्यूल घोषित @ rsmssb.rajasthan.gov.in

RPSC SI Answer Key 2019: आरपीएससी एसआई परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड @rpsc.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement