नई दिल्ली. भारतीय रेलवे का रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण सीबीटी के परीक्षा परिणाम 2019 संशोधित कर चुका है. ये संशोधन उम्मीदवारों से जानकारी मिलने के बाद किया गया है कि दूसरी चरण की भर्ती परीक्षा के स्कोरकार्ड में गलतियां थीं. बोर्ड ने संशोधित स्कोरकार्ड जारी करने के बारे में कुछ निर्णय लिए हैं. रिपोर्टों के अनुसार आरआरबी द्वितीय चरण की संशोधित परीक्षा का स्कोरकार्ड अप्रैल के अंत तक जारी किया जाएगा.
उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वो एक बार स्कोरकार्ड जारी होने के बाद सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इससे पहले, आरआरबी ने अपनी अधिसूचना में उल्लेख किया है 24 मार्च 2019 को अपलोड किए गए स्कोरकार्ड में एक गलती दिखाई दी. उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड के सही होने पर फिर से जांच करने की सलाह दी जाती है. हालांकि गलती के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है.
जो उम्मीदवार दूसरी सीबीटी परीक्षा को क्लियर करते हैं वे सीबीटी 3 के लिए योग्य होंगे. ये अगली परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसका समय हदला जाना है.
आरआरबी एएलपी तकनीशियन स्कोरकार्ड चेक करने के लिए वेबसाइट
गुवाहाटी – rrbguwahati.gov.in
जम्मू- rrbjammu.nic.in
कोलकाता- rrbkolkata.gov.in
मालदा- rrbmalda.gov.in
मुंबई- rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुर- rrbmuzaffarpur.gov.in
पटना- rrbpatna.gov.in
रांची- rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद- rrbsecunabad.nic.in
अहमदाबाद- rrbahmedabad.gov.in
अजमेर- rrbajmer.gov.in
इलाहाबाद- rrbald.gov.in
बैंगलोर- rrbbnc.gov.in
भोपाल- rrbbpl.nic.in
भुवनेश्वर- rrbbbs.gov.in
बिलासपुर- rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़- rrbcdg.gov.in
चेन्नई- rrbchennai.gov.in
गोरखपुर- rrbgorakhpur.gov.in
सिलीगुड़ी- rrbsiliguri.org
तिरुअनंतपुरम- rrbthiruvananthapuram.gov.in
इस भर्ती अभियान से कुल 64,371 पद भरे जाने हैं. परीक्षा 21 जनवरी, 22, 23 और 9 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी. परिणाम आने के बाद सीबीटी तीसरे चरण की जानकारी इन्हीं क्षेत्रीय वेबसाइट पर दी जाएगी.
HPBOSE Class 12th Results 2019: जल्द जारी होंगे हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे @hpbose.org
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…