RRB ALP Technician CBT 2 answer key: आरआरबी एएलपी टेक्निशियन सीबीटी 2 आंसर की आज हो सकता है जारी @rrbgroupdresults.co.in

RRB ALP Technician CBT 2 answer key: आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 (RRB ALP Technician CBT 2) एग्जाम आंसर की आज यानि कि 16 फरवरी 2019 को किसी भी वक्त जारी हो सकता है. आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

Advertisement
RRB ALP Technician CBT 2 answer key: आरआरबी एएलपी टेक्निशियन सीबीटी 2 आंसर की आज हो सकता है जारी @rrbgroupdresults.co.in

Aanchal Pandey

  • February 16, 2019 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP Technician CBT 2 answer key: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी एएलपी टेक्निशियन सीबीटी 2 (RRB ALP Technician CBT 2) परीक्षा 2018 आंसर की आज जारी कर सकता है. आरआरबी रिजल्ट एएलपी आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकेंगे. भारतीय रेलवे द्वारा रिजल्ट जोन वाइज घोषित किए जाएंगे. आरआरबी एएलपी टेक्निशियन सीबीटी 2 (RRB ALP Technician CBT 2) 2018 परीक्षा जनवरी औ फरवरी 2019 में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में देश भर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

कैसे करें आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एग्जाम आंसर की RRB ALP Answer Key 2018: Steps to download

-आरआरबी एएलपी टेक्निशियन सीबीटी 2 (RRB ALP Technician CBT 2) परीक्षा 2018 में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
-ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद Answer Key 2018 link पर क्लिक करें.
-लिंक पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज ओपन होगा.
-न्यू पेज पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन का प्रयोग करें.
-सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एग्जाम आंसर की आपके सामने होगा.
-आंसर की डाउनलोड करने के बाद अपने पास रख लें क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ सकती है.

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 (RRB ALP Technician CBT 2) एग्जाम 21,22 और 23 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी. आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 (RRB ALP Technician CBT 2) एग्जाम रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर गलत प्रश्न से संबंधित ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकेंगे. गलत उत्तर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करानें के लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से देना पड़ेगा. आंसक की के बाद विभाग द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

https://www.inkhabar.com/job-and-education/ssc-je-jobs-2019-latest-ssc-job-vacancy-in-staff-selection-commission-apply-online-at-ssc-nic-in

https://www.inkhabar.com/job-and-education/ssc-je-jobs-2019-latest-ssc-job-vacancy-in-staff-selection-commission-apply-online-at-ssc-nic-in

Tags

Advertisement