RRB ALP Technician Answer Keys 2018-19: आरआरबी ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) टेक्नीशियन पदों के लिए बीते दिनों आयोजित सेकंड स्टेज एग्जाम की आंसर की जारी किया जा चुका है. लेकिन यूजरों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण इस समय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट का सर्वर स्लो हो गया है.
नई दिल्लीः रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) टेक्नीशियन पदों के लिए बीते दिनों आयोजित सेकंड स्टेज एग्जाम की आंसर की जारी हो चुकी है. लेकिन आरआरबी की वेबसाइट पर अचानक बढ़े यूजरों की भीड़ के कारण उसका सर्वल स्लो हो गया है. जिसके कारण आरआरबी का पेज नहीं खुल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्नीशियन एएलपी आंसर की जारी किया जा चुका है.
बताते चले कि 18 फरवरी की दोपहर RRB ALP टेक्नीशियन आंसर की 2018-19 जारी किए जाने की जानकारी पहले ही सामने आ गई थी. जो भी अभ्यर्थी आरआरबी ग्रुप सी परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RRB ALP टेक्नीशियन आंसर की 2018-19 देख सकते हैं. मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते से स्टूडेंट्स RRB ALP टेक्नीशियन आंसर की 2018-19 का इंतजार कर रहे थे.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ये भी बताया है कि आंसर की देखने के बाद अभ्यर्थी 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. अगर उन्होंने आंसर की को लेकर किसी तरह की परेशानी या आपत्ति होती है तो वे 20 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और इसके लिए उन्हें हर पेपर के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी. हालांकि आपत्ति सही साबित होती है तो अभ्यर्थियों के पैसे रिफंड हो जाएंगे.
मालूम हो कि RRB ALP टेक्नीशियन ग्रुप सी की 63,000 वैकेंसीज के लिए के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल अगस्त-सितंबर में स्टेज 1 एग्जाम आयोजित किए थे. इसके परिणाम पिछले साल नवंबर में जारी किए गए थे. वहीं सेकंड स्टेज एग्जाम 21-23 जनवरी को आयोजित किए गए थे. अब इसकी आंसर की जारी की गई है.