Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB ALP, Technician Answer Key 2018: आरआरबी एएलपी टेक्निशियन एग्जाम 2018 रिजल्ट आज हो सकता है जारी @rrbcdg.gov.in

RRB ALP, Technician Answer Key 2018: आरआरबी एएलपी टेक्निशियन एग्जाम 2018 रिजल्ट आज हो सकता है जारी @rrbcdg.gov.in

RRB ALP, Technician Answer Key 2018: आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 (RRB ALP CBT 2) परीक्षा 2018 में शामिल अभ्यर्थी रहे अलर्ट. आरआरबी आज शाम तक आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 (RRB ALP CBT 2) परीक्षा आंसर की जारी कर सकता है. आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 (RRB ALP CBT 2) परीक्षा 21,22 और 23 जनवरी 2019 को देश भर में आयोजित की गई थी.

Advertisement
RRB Paramedical 2019
  • February 15, 2019 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP, Technician Answer Key 2018: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB ALP) आज आरआरबी एएलपी टेक्निशियन आंसर की आज यानि कि 15 फरवरी 2019 को जारी कर सकता है. आरआरबी एएलपी टेक्निशियन की भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा आरआरबी एएलपी एग्जाम ऑनलाइन पूरे देश में आयोजित की गई थी. रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी गलत प्रश्नों को लेकर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकेंगे.

आरआरबी एएलपी टेक्निशियन 2019 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को विभाग ने सलाह देते हुए कहा है कि अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी निगाह गड़ाए रखें. विभाग द्वारा उन्ही प्रश्नों के ऑब्जेक्शन दर्ज किए जाएंगे जिसके साथ अभ्यर्थी संबंधित डॉक्यूमेंट दर्ज कराएंगे. विभाग द्वारा आंसर की रीजन वाइज जारी किया जाएगा. सेकेंड स्टेज ग्रुप सी एग्जाम का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 21,22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित की थी.

कैसे चेक करें आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 आंसर की How to check RRB ALP CBT 2 Answer Key 2018

-आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 (RRB ALP CBT 2) परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
-ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद RRB ALP & Technician CBT 2 Answer Keys 2018 लिंक पर क्लिक करें.
-लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना पर्सनल डिटेल्स इंट्री करें.
-पर्सनल डिटेल्स इंटर करने के बाद आंसर की आपके सामने होगा.
-आंसर की पीडिएफ फॉर्म में होगा उसे आफ डाउनलोड कर लें.

रिपोर्ट्स की मानें भारतीय रेलवे इस परीक्षा के जरिए कुल 64371 पदों पर भर्तियां कर रहा है. इस परीक्षा में देश भर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. विभाग द्वारा यह परीक्षा जोन वाइज आयोजित की गई थी.

IGNOU December Result 2018: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिसंबर टर्म एग्जाम 2018 आज हो सकता है जारी, रहें अलर्ट

UPSC IAS Exam 2019 Notification: 19 फरवरी को जारी हो सकता है आईएएस 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन @upsc.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=EZJaygP72QU

https://www.youtube.com/watch?v=kOloQ9OIZgE

Tags

Advertisement