RRB ALP, Technician 2nd stage exam 2018 postponed: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पदों के लिए आयोजित होने वाली दूसरे राउंड की कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) की तारीखों को स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को इसके लिए इंतजार करना होगा.
नई दिल्ली. RRB ALP, Technician 2nd stage exam 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट, सीबीटी की दूसरी चरण की परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया है।. रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण परीक्षा पहले 12 दिसंबर से होनी थी, लेकिन अब ये 24 दिसंबर को होगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र भी रिलीज नहीं किए हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस दौरान अकादमिक परीक्षाएं भी हैं. जिसके कारण आरआरबी ने सीबीटी परीक्षा की तारीखों को स्थगित किया है. आरआरबी एएलपी तकनीशियन परीक्षा के पहले चरण में लगभग 5,88,605 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 9 अगस्त से 4 सितंबर, 2018 तक एएलपी तकनीशियन परीक्षा का पहला चरण आयोजित किया था. इस परीक्षा में 36,47,541 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यह परीक्षा देश में 440 केंद्रों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले ई-कॉल लैटर जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को एसएमएस, ई-मेल के माध्यम से अपने ई-कॉल पत्र को डाउनलोड करने और आरआरबी की वेबसाइट पर भी नोटिस करने के लिए सूचित किया जाएगा.