नई दिल्ली. RRB ALP Technician Admit Card 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए एडमिट कार्ड का पहला सेट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है. अब आरआरबी दूसरे सेट का एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में जुटा है. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए आयोजित होने वाली दूसरे सेट की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. बता दें कि एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित आयोजित की गई थी.
आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पद की परीक्षा का परिणाम नवंबर में आयोजित घोषित किया गया था. लेकिन आरआरबी की ओर से जारी किए गए रिजल्ट पर बहुत सारे कैंडिडेटों को आपत्ति थी. बड़ी संख्या में कैंडिडेटों की ओर आई आपत्तियों के बाद संशोधित रिजल्ट दिसंबर 2018 में घोषित किया गया था. संशोधित रिजल्ट के अनुसार जिन कैंडिडेटों ने भी कम्प्यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा पास कर ली हो, उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना होगा. आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दूसरे चरण की परीक्षा 21,22 और 23 जनवरी को आयोजित होनी है.
आरआरबी की नियमावली के अनुसार दूसरे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथी से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. इस लिहाज आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए दूसरे चरण की परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 जनवरी तक जारी किया जा सकता है. दूसरे चरण की बाधा को पार करने वाले कैंडिडेटों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रतिभागियों की नियुक्ति की जाएगी. बता दें की आरआरबी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 27795 असिस्टेंट लोको पायलट और 36576 टेक्नीशिय पद के लिए भर्ती होनी है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद इन पदों का वेतनमान 19900 है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…