RRB ALP Revised Result 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज आरआरबी एएलपी, तकनीशियन परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी नहीं किया है. ये रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. आइये जानते हैं आरआरबी एएलपी परीक्षा के संशोधित रिजल्ट की तारीखों के बारे में.
नई दिल्ली. RRB ALP Revised Result 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक एएलपी, तकनीशियन भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी नहीं किए हैं. आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन के अनुसार “हम परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं. परिणाम सोमवार को जारी होने की उम्मीद है.
आरआरबी एएलपी तकनीशियन परीक्षा का रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद सफल उम्मीदवार दूसरे स्तर की सीबीटी परीक्षा में शामिल होंगे जोकि 24 दिसंबर से आयोजित होने वाली है. आरआरबी ने 03 नवंबर को आरआरबी ग्रुप सी परीक्षा के नतीजों की घोषणा की थी. लेकिन कुछ उम्मीदवारों से शिकायतें प्राप्त होने के बाद बोर्ड ने परिणाम की समीक्षा करने का फैसला किया था.
इसलिए आरआरबी ने अगले हफ्ते संशोधित परिणामों को जारी करने का फैसला किया है. आरआरबी एएलपी, तकनीशियन परीक्षा का रिजल्ट सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. आरआरबी एएलपी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर ‘परिणाम लिंक’ पर क्लिक करना होगा और चयनित उम्मीदवारों के नाम के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
इस साल रिकॉर्ड 76.76 प्रतिशत उम्मीदवार समूह सी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रथम चरण सीबीटी को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. ये परीक्षा 64,037 एएलपी और तकनीशियन पदों के लिए हो रही है.