Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB ALP Recruitment 2019: जानें कैसा होगा भारतीय रेलवे में एसिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्निशियन पदों के लिए एप्‍टीट्यूड टेस्ट

RRB ALP Recruitment 2019: जानें कैसा होगा भारतीय रेलवे में एसिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्निशियन पदों के लिए एप्‍टीट्यूड टेस्ट

RRB ALP Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में एसिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्निशियन पदों पर भर्ती चल रही है. इसके लिए सीबीटी परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं. साथ ही परीक्षा की कट ऑफ भी जारी हो गई है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब एप्‍टीट्यूड टेस्ट देना होगा.

Advertisement
RRB ALP Recruitment 2019
  • April 9, 2019 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा भारतीय रेलवे के लिए सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए उम्मीदवारों को अब एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. पहले ही आरआरबी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 2 के अंक और कटऑफ सूची जारी कर चुका है.

सीबीटी के परिणाम घोषणा के साथ आरआरबी ने कट ऑफ लिस्ट, स्कोरकार्ड और अंतिम आंसर की भी जारी कर दी थी. ये सभी आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध है. सीबीटी 2 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा जो 16 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाना है.

जितने भी उम्मीदवारों ने सीबीटी में न्यूनतम 42 अंक हासिल किए हैं उन्हें सीबीटी एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. ये सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है और न्यूनतम अंकों में कोई छूट स्वीकार्य नहीं है. उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि वो 16 अप्रैल 2019 तक अपनी संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट से कट-ऑफ सूची की जांच करें और उसे डाउनलोड करें.

आरआरबी ने फरवरी 2018 में 26,502 सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के पदों के लिए चयन किया है और सीबीटी द्वितीय चरण की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

योग्य उम्मीदवार को बाद में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. एएलपी और तकनीशियनों के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें केवल स्टाइपेंड दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को जहां भी आवश्यक हो वहां सुरक्षा बॉन्ड देना होगा.

RRB ALP Recruitment 2019: एप्टीट्यूड टेस्ट
– आरआरबी एप्टीट्यूड टेस्ट कंप्यूटर आधारित होगा.
– चार, पांच या छह विकल्पों में से सही उतर पर क्लिक करना होगा.
– इसमें निम्नलिखित टेस्ट होंगे
*मेमोरी टेस्ट
*फॉलोइंग डायरेक्शन्स टेस्ट
*डेप्थ परसेप्शन टेस्ट
*टेस्ट ऑफ पावर ऑफ ऑब्जरवेशन
*परपेचुअल स्पीड टेस्ट

कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट में केवल अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न और उत्तर विकल्प होंगे. एएलपी मेरिट सूची केवल एप्टीट्यूड टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों में से होगी. इसमें द्वितीय चरण सीबीटी के भाग ए में प्राप्त अंकों के लिए 70 प्रतिशत और कंप्यूटर आधारित एटी में प्राप्त अंकों के लिए 30 प्रतिशत होगा.

HPPSC Subordinate Exam 2018: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जाम 2018 आंसर की जारी @hppsc.hp.gov.in

CA CPT Registration 2019: आईसीएआई सीपीटी जून परीक्षा 2019 के लिए caiexam.icai.org पर करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Tags

Advertisement