Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB ALP Admit Card 2018: जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं आरआरबी ALP एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड़

RRB ALP Admit Card 2018: जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं आरआरबी ALP एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड़

RRB ALP Admit Card 2018: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी और लोकरो पायटल भर्ती परीक्षा के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इन्हें रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से डाउनलोड़ किया जा सकता है.

Advertisement
  • July 17, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी और एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) जारी कर सकता है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी और एएलपी के लिए 11 जुलाई को आवेदन स्टेट्स जारी किया था. हालांकि बोर्ड को अप्रैल में स्टेट्स जारी करना था. लेकिन बड़ी संख्या आए आवेदनों के कारण आरआरबी ने स्टेट्स जारी करने में देर की.

आरआरबी ने ग्रुप डी और लोको पायलट के लिए एप्लीकेशन का स्टेट्स अलग से जारी किया है. उम्मीदवार 11 से 20 जुलाई 2018 तक आरआरबी स्थिति 2018 ऑनलाइन देख सकते हैं. आरआरबी ने एएलपी और तकनीशियन भर्ती 2018 के लिए आवेदन की स्थिति राज्यवार उपलब्ध कराई है. आरआरबी समूह डी आवेदन की स्थिति की जांच के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. फिर उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करना होगा.

आरआरबी समूह डी और एएलपी के लिए एडमिट कार्ड जुलाई अंत में जारी होंगे

आरआरबी, आरआरबी समूह डी और एएलपी के लिए जल्द ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर सकता है. यह परीक्षा अगस्त और सितंबर 2018 के महीने में होगी, जैसा कि भारतीय रेलवे द्वारा सूचित किया गया है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जुलाई 2018 के अंत तक उपलब्ध होने की उम्मीद है. सीईएन 01/2018 और सीएन 02/2018 के अनुसार यह परीक्षा से एक सप्ताह पहले उपलब्ध होगा.

प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें

आरआरबी समूह डी या एएलपी के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एकाउंट से लॉग-इन करना होगा. प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को इसे परीक्षा के दिन पर प्रिंट आउट के रूप में ले जाना होगा. इसके साथ-साथ उम्मीदवारों को एक फोटो आईडी सबूत और दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरों को भी ले जाना होगा.

वहीं आरआरबी एएलपी / तकनीशियन 2018 की आवेदन स्थिति राज्यवार जांची जा सकती है. उम्मीदवारों को सिर्फ आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता है और फिर उस राज्य का चयन करें जिसे आवेदन पत्र में चुना गया था. फिर लॉगिन तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इस प्रकार आरआरबी एएलपी आवेदन की स्थिति दिखेगी.

कुल मिलाकर समूह डी के लिए 16 आरआरबी हैं और ये हैं- आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी बिलासपुर, आरआरबी अजमेर, आरआरबी बेंगलुरू, आरआरबी इलाहाबाद, आरआरबी भोपाल, आरआरबी भुवनेश्वर, आरआरबी पटना, आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी रांची, आरआरबी गुवाहाटी, आरआरबी सिकंदराबाद, आरआरबी चेन्नई, आरआरबी कोलकाता, और आरआरबी मुंबई.

SBI PO Prelims Result 2018: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित @ sbi.co.in

COMEDK Counselling 2018: अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2018 के पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू @comedk.org

Tags

Advertisement