Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RRB ALP 2014 Exams: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया सहायक लोको पायलट परीक्षा 2014 का रिजल्ट @rrbald.gov.in

RRB ALP 2014 Exams: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया सहायक लोको पायलट परीक्षा 2014 का रिजल्ट @rrbald.gov.in

RRB ALP 2014 Exams: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी 2014 परीक्षा के रिप्लेसमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर जारी किए हैं. आरआरबी एएलपी 2014 परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार rrbald.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
RRB ALP 2014 Exams
  • August 29, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP 2014 Exams: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2014 में आयोजित सहायक लोको पायलट (एएलपी) परीक्षा के प्रतिस्थापन पैनलों (रिप्लेसमेंट) के परिणाम जारी किए हैं. परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं. आरआरबी के अनुसार उम्मीदवारों को एएलपी पद के लिए अस्थायी रूप से प्रतिस्थापन पैनल पर रखा गया है. उम्मीदवारों को चिकित्सा सत्यापन प्रक्रिया के बाद ही चुना जाएगा.

आरआरबी समूह डी भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड 2018
वहीं दूसरी ओर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लाखों उम्मीदवारों को राहत देते हुए 17 सितंबर से समूह डी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट विवरण सीबीटी की शुरुआत से 10 दिन पहले लाइव किए जाएंगे. रेलवे भर्ती बोर्ड से 7 सितंबर तक समूह डी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की उम्मीद है. आरआरबी 66,502 पदों को भरने के लिए ग्रुप सी (एएलपी और तकनीशियन) की पहली चरण परीक्षा आयोजित कर रही है. एक बार ग्रुप डी प्रवेश पत्र जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा और कॉल लैटरों को डाउनलोड करना होगा.

इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट देखें अपना रिजल्ट

आरआरबी एएलपी प्रतिस्थापन परिणाम: कैसे जांचें
1- इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर जाएं
2- होम पेज पर मौजूद Result of Replacement Panels from Standby list for the post of ALP, Cat-1 under CEN 01/2014 लिंक पर क्लिक करें
3- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर उम्मीदवारों की एक पीडीएफ फाइल पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
4- रोल संख्या के साथ अपना रिजल्ट देखें.
4- सावधानीपूर्वक निर्देश पढ़ें
5- पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

HSSC Haryana Recruitment 2018: एचएसएससी ने ग्रुप डी के 18,218 पदों पर मांगे आवेदन, करें अप्लाई @hssc.gov.in

IGNOU Placement 2018: बुधवार को इग्नू कैंपस प्लेसमेंट में न ले जाना भूलें ये डॉक्यूमेंट्स, इंटरव्यू से पहले कर लें ये तैयारी

Tags

Advertisement