Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RPVT 2018 result: राजस्थान प्री पशु चिकित्सा परीक्षा का परिणाम घोषित @ rajuvas.org

RPVT 2018 result: राजस्थान प्री पशु चिकित्सा परीक्षा का परिणाम घोषित @ rajuvas.org

RPVT 2018 result: राजस्थान प्री पशु चिकित्सा परीक्षा (आरपीवीटी 2018) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rajuvas.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
rpvt result 2018
  • July 3, 2018 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर. RPVT 2018 result: राजस्थान में राजस्थान प्री पशु चिकित्सा परीक्षा (RPVT 2018) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल प्रतियोगी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajuvas.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा 10 जून, 2018 को बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी.

परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान और जीवविज्ञान) से 180 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न (एकल सही उत्तर वाले चार विकल्प) पूछे गए थे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे थी. परीक्षा केवल बीकानेर और जयपुर में आयोजित की गई थी.

बोर्ड के बारे में

राजस्थान विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान (राजुवास), बीकानेर राजस्थान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान अधिनियम, 2010 की धारा 1 के उपधारा (3) के तहत स्थापित एक निकाय निगम है. विश्वविद्यालय 13 मई 2010 को अस्तित्व में आया था. राजस्थान विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान का मुख्यालय बीकानेर में स्थित है.

RPVT 2018 result: परिणाम कैसे जांचें
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rajuvas.org पर लॉग ऑन करें.
2-RPVT 2018 result लिंक पर क्लिक करें.
3- पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
4- स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देंगे
5- इसे डाउनलोड करें, और furthder संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लो.

ICAR AIEEA Result 2018 UG, PG Results: ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट @ icar.org.in

CTET September 2018: सीटेट 2018 के रजिस्ट्रेशन, योग्यता और उससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें @ ctet.nic.in

https://youtu.be/obWzpaiZbNg

https://youtu.be/C_rsjTxysaY

Tags

Advertisement