Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RPSC Head Master Counseling Letter 2019: आरपीएससी हेडमास्टर काउंसलिंग लेटर 2019 जारी, करें डाउनलोड rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Head Master Counseling Letter 2019: आरपीएससी हेडमास्टर काउंसलिंग लेटर 2019 जारी, करें डाउनलोड rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Head Master Counseling Letter 2019 Rajasthan Headmaster Marlit List Jari: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी) ने हेडमास्टर काउंसलिंग लेटर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए हैं. आरपीएससी हेड मास्टर काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आरपीएससी काउसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
RPSC Head Master Counseling Letter 2019
  • September 6, 2019 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. RPSC Head Master Counseling Letter 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेडमास्टर काउंसलिंग लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसका इंतजार कैंडिडेट्स काफी समय से कर रहे थे. आखिरकार ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे जारी कर दिया गया है. आरपीएससी हेड मास्टर काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आरपीएससी काउसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेडमास्टर एग्जाम 2018 के काउसलिंग लेटर के साथ हेडमास्टर (Head Master) एग्जाम 2018 चेक करने के लिए प्रोविजनल कट ऑफ भी अपनी जारी की गई है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. RPSC 2018 पास करने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान चरण के माध्यम से अपना काउसिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

RPSC Head Master Counseling Letter 2019 – आरपीएससी हेड मास्टर काउंसलिंग लेटर ऐसे करे डाउनलोड

1. आरपीएससी हेडमास्टर काउंसलिंग लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
2. आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद काउंसलिंग लेटर के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
4. आरपीएससी हेडमास्टर काउंसलिंग लेटर आपको अपनी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा
5. इसके बाद आरपीएससी हेडमास्टर काउंसलिंग लेटर की एक प्रति डाउनलोड कर लें क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको भविष्य में जरूर पड़ेगी

RPSC इस भर्ती अभियान के जरिए हेड मास्टर के 1200 पद भरे जाएंगे. RPSC हेड मास्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल से 8 मई 2018 तक हुई थी.

CFTRI Recruitment 2019: सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.cftri.res.in पर करें अप्लाई

Ministry Of Defence Recruitment 2019: रक्षा मंत्रालय ने सब डिवीजनल ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.dgde.gov.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement