नई दिल्ली. आरपीएफ एसआई एग्जाम (ग्रुप सी और ग्रुप डी) की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत एसआई रिक्रूटमेंट एग्जाम 9 से 13 जनवरी 2019 के बीच होना था. लेकिन यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है और फिलहाल नई तारीखों का ऐलान भी नहीं किया गया है. ग्रुप सी और ग्रुप डी एग्जाम के एडमिट कार्ड भी आज जारी होने थे. आरपीएफ एसआई स्टेट की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर बयान में परीक्षा स्थगित होने की जानकारी दी गई है. साथ ही बताया गया है कि वेबसाइट और एसएमएस के जरिए परीक्षा के रिवाइज्ड शेड्यूल की जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि सिर्फ 9 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है. 13 जनवरी को होने वाली परीक्षा में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. एक अन्य नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि केरल में अशांति के कारण 5 से 10 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. उम्मीदवारों को नए एग्जाम शेड्यूल की जानकारी वेबसाइट या एसएमएस के जरिए मिलेगी.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कॉल लेटर के टैब पर क्लिक करके अपना ग्रुप चुनें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. एग्जाम से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं. गौरतलब है कि रेलवे मंत्रालय ने सब-इंस्पेक्टर के 1120 पदों पर आवेदन मांगे थे. इनमें से 819 पद पुरुष और 301 महिलाओं के लिए हैं.
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…