Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RPF SI Admit Card 2019: आरपीएफ एसआई फिजिकल टेस्ट (PET) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एडमिट कार्ड रिलीज, चेक @si1.rpfonlinereg.org

RPF SI Admit Card 2019: आरपीएफ एसआई फिजिकल टेस्ट (PET) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एडमिट कार्ड रिलीज, चेक @si1.rpfonlinereg.org

RPF SI Admit Card 2019: रेलवें प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने ग्रुप एफ की फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबासइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
RPF SI Admit Card 2019
  • February 7, 2019 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RPF SI Admit Card 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने यह एडमिट कार्ड डीवी ग्रुफ एफ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट (PET) के लिए जारी किया है. आरपीएफ ग्रुप एफ में सफल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रेलवे बोर्ड ने ग्रुप एफ लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की कट-ऑफ मेरिट 6 फरवरी 2019 को जारी किया था. सूत्रों की मानें तो विभाग जल्द ही रेलवे ग्रुप ई एग्जाम का भी एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.

How To Download SI Group F Admit Card for PET, PMT & DV (ऐसे करें पीईटी और पीएमटी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड)

  1. परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट si1.rpfonlinereg.org पर जाएं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद Call letter for PET, PMT and DV लिंक पर क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लक करने के बाद एक नया पेज ओपेन होगा.
  4. न्यू पेज पर ग्रुप एफ का लिंक दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करें.
  5. लिंक पर क्लिक करते ही एक न्यू विंडों खुलेगी.
  6. न्यू विंडों अपना यूजर नंबर और पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  7. यूजर नंबर और पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर एडमिट खुद ब खुद स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
  8. एडमिट को डाउनलोड कर एक प्रिंट अपने पास रख लें.

UPSSSC Junior Assistant Agriculture Technical Exam 2019: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन 2019 एग्जाम डेट रिलीज, चेक @upsssc.gov.in

SSC Recruitment 2019: एसएससी जीडी सीएपीएफएस सहित कई पदों के लिए 11 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, चेक @ssc.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=PoGMj_EPCPE

Tags

Advertisement