Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RPF Constable Answer Key 2019: रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ कॉन्स्टेबल आंसर की जारी, देखें @cpanc.rpfonlinereg.org

RPF Constable Answer Key 2019: रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ कॉन्स्टेबल आंसर की जारी, देखें @cpanc.rpfonlinereg.org

RPF Constable Answer Key 2019: रेलवे सुरक्षा बल ने आरपीएफ कॉन्स्टेबल (Ancillary) पद के लिए बीते फरवरी-मार्च महीने में आयोजित परीक्षाओं की आंसर की जारी कर दी है. जो भी अभ्यर्थी आरपीएफ कॉन्स्टेबल एग्जाम में हिस्सा लिए थे, वे आरपीएफ और आरपीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जाकर अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
RPF-Constable-Answer-Key-2019
  • April 12, 2019 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कॉन्स्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. आरपीएफ और आरपीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जाकर अभ्यर्थी आंसर की देख सकते हैं. रेलवे सिक्युरिटी फोर्स ने 11 अप्रैल को आरपीएफ कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आयोजित एग्जाम की आंसर की जारी की.

जो भी अभ्यर्थी आरपीएफ कॉन्स्टेबल (Ancillary) पद के लिए आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में शामिल हुए थे, वे 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. मालूम हो कि बीते फरवरी और मार्च में आरपीएफ कॉन्स्टेबल के एग्जाम आयोजित किए गए थे. देशभर में सैकड़ों सेंटर्स पर ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.

मालूम हो कि आंसर की जारी हो जाने के बाद अभ्यर्थी उसे देख सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे आरपीएफ कॉन्स्टेबल पद के लिए आयोजित सीबीटी में पास करेंगे या नहीं. आंसर की देखने के बाद उन्हें आगे की तैयारी करने में भी आसान होगी. जो अभ्यर्थी अगले राउंड में जाने के लिए खुद को योग्य पाएंगे वे अगले राउंड की तैयारी करेंगे, नहीं तो बाकी अभ्यर्थी फिर से सीबीटी राउंड 1 की तैयारी में जुट जाएंगे.

ऐसे चेक करें RPF Constable Answer Key 2019 :

  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) या रेलवे पुलिस सिक्युरिटी फोर्स (आरपीएसएफ) की आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जाएं.
  •  इसके बाद होम पेज पर दिख रहे आंसर की लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ कैप्चा कोर्ड डालें.
  •  इसके बाद लॉग-इन करें. लॉग इन करने के बाद अभ्यर्थियों को आंसर की मिल जाएंगे. आंसर की की एक कॉपी डाइनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें, ताकि निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके.

उल्लेखनीय है कि रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस सुरक्षा बल ने एक जनवरी को आरपीएफ कॉन्स्टेबल (एन्सिलरी) की 798 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. अभ्यर्थियों को 30 जनवरी तक आवेदन डालने का मौका दिया गया था. आरपीएफ कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए फरवरी और मार्च महीने में देशभर में परीक्षाएं आयोजित की थीं. जो भी अभ्यर्थी सीबीटी में पास करेंगे, उनका फिजिलल एफिसिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मीजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) होगा. अभ्यर्थियों से अपील है कि वे आरपीएफ और आरपीएसएफ की वेबसाइट जरूर देखते रहें ताकि उन्हें सभी जरूरी जानकारियां मिलती रहें.

RRB group D recruitment 2019 Last Date: आरआरबी ग्रुप डी 1 लाख पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज @rrcecr.gov.in

SSC GD constable Result Date: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा परिणाम की तारीख घोषित, ssc.nic.in पर कर सकते हैं चेक

Tags

Advertisement