Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RPF Admit Card 2018: सीबीटी के लिए 9 दिसंबर को जारी होंगे RPF SI Constable के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड @ constable.rpfonlinereg.org

RPF Admit Card 2018: सीबीटी के लिए 9 दिसंबर को जारी होंगे RPF SI Constable के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड @ constable.rpfonlinereg.org

RPF Admit Card 2018: रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ SI कॉन्सटेबिल एडमिट कार्ड 09 दिसंबर, 2018 को जारी करेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे.आरपीएफ एसआई सीबीटी का पहला पेपर 19 दिसंबर, 2018 को आयोजित किया जाएगा. ऐसे में कैंडिडेट एडमिट कार्ड के 9 तारीख से उपलब्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं.

Advertisement
rpf1
  • December 4, 2018 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 09 दिसंबर, 2018 को आरपीएफ SI कॉन्सटेबिल एडमिट कार्ड 2018 जारी करेगा. भारतीय रेलवे द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आरपीएफ के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध होंगे. आरपीएफ एसआई सीबीटी का पहला पेपर 19 दिसंबर, 2018 को आयोजित किया जाएगा. इसलिए  उम्मीदवार एडमिट कार्ड के 9 तारीख से उपलब्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा  आरपीएफ कांस्टेबल के लिए पहला पेपर 20 दिसंबर, 2018 को आयोजित किया जाएगा. जो कैंडिडेट इस परीक्षा को देना चाहते हैं वे 10 दिसंबर से एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं.

आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट

ग्रुप ई और एफ के लिए आरपीएफ एसआई पेपर 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इसलिए, आरपीएफ 2018 एडमिट कार्ड 09 दिसंबर को जारी होगा. ग्रुप ए और बी उम्मीदवारों के लिए एडमिटकार्ड 25 दिसंबर को रिलीज होगा क्योंकि परीक्षा की तारीख 05 जनवरी और 06, जनवरी  2019 है. इसी तरह, समूह सी और डी की परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 09 जनवरी से 13 जनवरी, 201 9 तक होगी और एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी होगा.

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा भी ग्रुपवाइज आयोजित की जा रही है. ग्रुप ई के लिए पेपर 20 दिसंबर और 22 दिसंबर को है. ग्रुप ए, बी और एफ के लिए परीक्षा 17 जनवरी से 25, 201 9 के बीच आयोजित की जाएगी. ग्रुप सी और डी परीक्षा 2 फरवरी से 19 फरवरी तक होगी.

आरपीएफ एसआई और कंसल्टबल एडमिट कार्ड 2018: कैसे डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. आरपीएफ एसआई के लिए आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org है और आरपीएफ कॉन्स्टेबल के लिए यह constable2.rpfonlinereg.org  पर ये उपलब्ध है. एडमिट कार्ड वेबसाइट में लॉगिन करने पर उपलब्ध होगा. प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण भरें.

RRB Recruitment 2018: आरआरबी आज जारी करेगा आरपीएफ एसआई, कॉन्सटेबल परीक्षा के रोल नंबर @ rpfonlinereg.co.in

RRB ALP 1st CBT result 2018: दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी होगा RRB ALP परीक्षा 2018 का संशोधित रिजल्ट

https://youtu.be/CrcPGVmrFkk

Tags

Advertisement