Rozgar Mela: गांधी परिवार पर PM Modi का वार, कहा- फोन बैंकिंग घोटाला सबसे बड़े घोटालों में से एक

नई दिल्ली: देशभर में 44 स्थानों पर आज शनिवार (22 जुलाई) को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार कार्यक्रम से जुड़े हैं. इस बीच पीएम ने 70 हजार से ज़्यादा युवाओं को अपॉइनमेंट लेटर बांटे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री मोदी लगातार जनता को सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में अलग अलग विभागों और संगठनों में भर्ती हुए युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे हैं.

इस बीच पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बेहद बड़ा अवसर है, आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है. उन्होंने आगे कहा कि भारत 9 सालों में 5वें स्थान की अर्थव्यवस्था बन गया है और अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है.

आज का दिन ऐतिहासिक- पीएम

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह ऐतिहासिक दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बेहद यादगार दिवस है. साल 1947 में आज के दिन ही तिरंगे को संविधान सभा के जरिए वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया था. इस दौरान पीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, आपका सरकारी नौकरी में आना काफी बड़ा अवसर है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये युवाओं की मेहनत का परिणाम है और आज नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई.

पीएम ने गांधी परिवार पर भी बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बगैर गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि एक वक्त देश में फोन बैंकिग घोटाला होता था, पिछली सरकार में बैंक से लोन एक परिवार के लोग दिलवाते थे. पीएम का कहना है कि पहले की सरकार ने बैंकों को नुकसान पहुंचाया और हमने बैंक लूटने वालों की संपत्ति जब्त की. इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि 9 वर्ष पहले फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं थी. उस वक्त एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपए का लोन दिलवाया करते थे.., ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था.., ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था.

 

Tags

PM Modi distributed appointment letterpm narendra modiRozgar Mela 2023पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्रपीएम मोदी ने रोजगार मेला को संबोधित कियारोजगार मेलारोजगार मेला 2023
विज्ञापन