नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा रोजगार मेले में सरकारी सेवाओं के लिए नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। बता दें इनमें अकेले रेलवे विभाग के लगभग 50 हजार नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं। साथ ही इस मौके पर पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मेले के कार्यक्रम के चलते सरकार के कई मंत्री देश के 45 अलग-अलग जगहों पर सरकारी मेले में शामिल होंगे।
इनमें जयपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, चेन्नई से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जोधपुर से जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लखनऊ से भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे शामिल होंगे, साथ ही रांची से अर्जुन मुंडा, नागपुर से नितिन गडकरी, भुवनेश्वर से धर्मेंद्र प्रधान और पटियाला से हरदीप सिंह पुरी शमिल होंगे।
दरअसल मोदी सरकार रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर चुकी सरकार अब तक लगभग 1.46 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। साथ ही सरकार की योजना इस साल के अंत तक हर हाल में शेष लगभग 7.83 लाख नियुक्तियां खत्म करने की है।
बता दें मोदी सरकार पिछले साल अक्तूबर के महीने में लगभग 75 हजार और इस साल जनवरी के महीने में लगभग 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। बताया जा रहा है कि तीसरे रोजगार मेले के बाद नियुक्ति पत्र पाने वालों युवाओं की संख्या लगभग 2.17 लाख हो जाएगी।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…