Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- नया भारत आज कमाल कर रहा है

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- नया भारत आज कमाल कर रहा है

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने आज 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नया भारत आज कमाल कर रहा है. अब हर क्षेत्र में देश की बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं. पीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी औऱ कहा कि आप सभी ने कड़े परिश्रम […]

Advertisement
Rozgar Mela
  • September 26, 2023 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने आज 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नया भारत आज कमाल कर रहा है. अब हर क्षेत्र में देश की बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं. पीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई दी औऱ कहा कि आप सभी ने कड़े परिश्रम से ये सफलता प्राप्त की है। इस सफलता का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से कहा कि देश भर में आज गणेश उत्सव की धूम चल रही है. इस पावन काल में आप सभी के नए जीवन का श्रीगणेश हो रहा है।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

1. हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है. हाल ही में देश की आधी आबादी को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में बहुत बड़ी ताकत मिली है. 30 वर्षों से महिला आरक्षण का जो विषय लंबित था वो अब रिकॉर्ड मतों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है।

2. आज के इस रोजगार मेले में भी हमारी बेटियों को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र मिले हैं. आज भारत की बेटियां Space से Sports तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही है. मुझे नारी शक्ति की इस सफलता पर बहुत गर्व होता है।

3. आप खुद देख रहे हैं कि नया भारत आज क्या कमाल कर रहा है. ये वो भारत है जिसने कुछ दिन पहले चंद्रमा पर अपना तिरंगा लहराया है. इस नए भारत के सपने बहुत ऊंचे हैं।

4. 2047 तक देश ने विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है. अगले कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement