नई दिल्ली : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों के साथ बातचीत भी की है.
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये साल (2023) का पहला रोजगार मेला है. उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ इस साल की शुरूआत हुई है. मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. साथ ही ये ऐलान करना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, NDA और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले आज हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं. ये दिखाता है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे किस तरह सिद्ध करके दिखाती है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि आप सभी ने यह महसूस किया होगा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव आया है. पहले के मुकाबले केंद्रीय सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया ज्यादा कारगर और समयबद्ध हुई है. आज आप भर्ती प्रक्रिया में जो पारदर्शिता और रफ्तार को देख पा रहे हैं वह सरकार के हर काम को दिखाती है. आगे पीएम मोदी कहते हैं कि ‘पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है. इस पारदर्शिता की वजह से वह प्रतियोगिता में उतरने के लिए बेहतर तरीके से प्रेरित हो पाते हैं.’
बता दें, पीएम मोदी देशभर से चयनित ये लोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवा समेत विभिन्न पदों में चयनित हुए अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। ये नियुक्तियां रोजगार मेला सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह रोजगार मेला और अधिक रोजगार सृजन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख लोगो की भर्ती और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेला का शुभारंभ किया था। इससे पहले नवंबर 2022 में आयोजित दूसरे रोजगार मेले के दौरान पीएम मोदी ने 71 हजार वहीं पहले रोजगार मेले में उन्होंने 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…