नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के कई विभागों में युवाओं को नौकरी प्राप्त हुई है। साथ ही कहा कि आप सभी युवाओं को आपके परिवार वालो को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। विकसित भारत की संकल्प से […]
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के कई विभागों में युवाओं को नौकरी प्राप्त हुई है। साथ ही कहा कि आप सभी युवाओं को आपके परिवार वालो को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए हमारी सरकार देश के युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही मौका देने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि एक वक्त था जब भारत टेक्नोलॉजी हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, सबमें रिएक्टिव अप्रोच के साथ काम करता था, लेकिन अब साल 2014 के बाद से देश ने प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाई है. इसका परिणाम ये हुआ कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक, रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी कल्पना भी पहले नहीं की जा सकती थी.’
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए समय कहा कि इस दौरान रोजगार के तमाम अवसर बन रहे हैं. साथ ही कहा कि स्टार्ट अप को लेकर भारतीय युवाओं में गजब का उत्साह है. इसके माध्यम डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कई प्रकार से रोजगार के अवसर बने. पीएम ने आगे कहा कि ड्रोन इंडस्ट्री में देश आगे बढ़ रहा है. साथ ही स्पोर्टस के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन, खेल संबंधी बजट में बढ़ोतरी की गई है.’
पीएम मोदी ने इस बीच आगे कहा कि 8-9 सालों में देश में 30 हजार एलएचबी कोच बने है. इससे कई रोजगार के मौके बने. खिलौना उत्पादन के एरिया में भी भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और साथ ही आज स्वदेशी खिलौने बनाए जा रहे हैं. वहीं अब देश में सैन्य हथियार बनेंगे और भारतीय कंपनियों से ही खरीदे जाएंगे, इससे रोजगार के हजारों अवसर उत्पन हुए.
बता दें मोदी सरकार पिछले साल अक्तूबर के महीने में लगभग 75 हजार और इस साल जनवरी के महीने में लगभग 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। बताया जा रहा है कि तीसरे रोजगार मेले के बाद नियुक्ति पत्र पाने वालों युवाओं की संख्या लगभग 2.17 लाख हो जाएगी।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’