चेन्नै. तमिलनाडु के वेल्लूर में द्रविड़ आंदोलन के जनक और समाज सुधारक ई वी रामास्वामी नायकर ‘पेरियार’ की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद तनाव का माहौल है. पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद चैन्नै के ट्रिप्लिकेन में आठ ब्राह्मणों के पुनाल (जनेऊ) जबरदस्ती काटने का मामला सामने आया है. यह पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में बदले की भावना से किया गया कार्य माना जा रहा है. तमिलनाडु में हंगामा राज्य के बीजेपी सचिव एच राजा की फेसबुक पोस्ट के बाद बरपा है.
दरअसल त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने का समर्थन करते हुए एच राजा ने तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की बात कही थी. हालांकि इस पोस्ट को बाद में हटा लिया गया लेकिन दो लोगों ने पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. इसके बाद से ही राज्य में हंगामे की स्थिति बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मूर्तियां तोड़ने की निंदा की है. इसके साथ ही मूर्ति तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.
एनबीटी के मुताबिक चेन्नई के ट्रिप्लिकेन में कुछ आठ-दस बाइक सवारों ने मंगलवार को आठ ब्राहम्णों का जनेऊ काट दिया. जनेऊ काटने के बाद बाइक सवार वहां से भाग गए. इससे पहले कोयंबटूर में बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंकने की खबर सामने आई थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. दोनों ही मामलों में अभी हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. बीते तीन दिन से लगातार मूर्तियों को निशाना बनाया जा रहा है. अब तक यूपी, त्रिपुरा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में मूर्तियों को खंडित करने के मामले सामने आए हैं.
यूपीः लेनिन, पेरियार और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मेरठ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…