नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में CBI ने गिरफ्तार कर लिया था. आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट के साने पेश किया गया जहां सीबीआई ने सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. गौरतलब है कि रविवार को CBI ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूरे आठ घंटे की पूछताछ के बाद उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां अब उनकी रिमांड को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बता दें, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. इस दौरान एजेंसी ने कोर्ट के सामने दलील दी है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया से दिल्ली शराब घोटाला मामले में जब कई सवाल पूछे गए तो उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए. दूसरी ओर सिसोदिया के वकील ने एजेंसी की इस मांग पर विरोध जताया. मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि यदि दिल्ली के डिप्टी सीएम को रिमांड में भेजा जाएगा तो इससे देश भर में गलत संदेश जाएगा.
रविवार को CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ़्तारी दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आठ घंटे की पूछताछ के बाद की गई. इसके बाद से ही देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ओर CBI मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी कर रही है तो दूसरी ओर पार्टी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में मौके पर भारी पुलिस बल भी दिखाई दे रहा है. जहां आप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. इस समय पार्टी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।
दूसरी ओर बिहार के पटना में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर सरकार और एजेंसी के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की. बता दें, मनीष सिसोदिया को CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. अभी भी सिसोदिया को लेकर सुनवाई चल रही है जहाँ पुलिस ने कोर्ट से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड मांगी है. कोर्ट अभी भी दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुनवाई कर रहा है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…