Rajya Sabha: बीरभूम हिंसा की बात कर राज्यसभा में फूट-फूट कर रोई रूपा गांगुली, सदन में हुआ भारी हंगामा

Rajya Sabha: नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में भारी हंगामा हुआ. भाजपा, कांग्रेस समते कई दलों ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से घटना के बारे में जवाब मांगा. इसी बीच भाजपा की सांसद रूपा गांगुली आग में जलकर मरने वाले लोगों का जिक्र […]

Advertisement
Rajya Sabha: बीरभूम हिंसा की बात कर राज्यसभा में फूट-फूट कर रोई रूपा गांगुली, सदन में हुआ भारी हंगामा

Vaibhav Mishra

  • March 25, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rajya Sabha:

नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में भारी हंगामा हुआ. भाजपा, कांग्रेस समते कई दलों ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से घटना के बारे में जवाब मांगा. इसी बीच भाजपा की सांसद रूपा गांगुली आग में जलकर मरने वाले लोगों का जिक्र करते हुए सदन में फूट-फूट कर रोने लगी. भाजपा सांसद ने कहा कि लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे है. वो टीएमसी के राज से तंग आकर राज्य छोड़ने को मजबूर है।

ज्यादा मौत से भी नहीं पड़ेगा फर्क

रूपा गांगुली ने ममता सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार की घटना में 8 लोगों की मौत हुई है. लेकिन आगे ज्यादा लोगों की भी मौत होती है तो बंगाल सरकार को फर्क नहीं पड़ेगा. गांगुली ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल पुलिस के ऊपर किसी को भरोसा नहीं है. आज प्रदेश में लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया जा रहा है और मृतकों का परिवार सिर्फ सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

राष्ट्रपति शासन की मांग की

भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने बीरभूम हिंसा पर राज्यसभा (Rajya Sabha) में अपनी बात रखते हुए कहा कि वो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहती है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बड़ी संख्या में लोगों की हत्याएं हो रही है. रूपा गांगुली की इस मांग के बाद सदन में भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. जिसके बाद सदन की कार्यवाही के 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया

हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपा केस

बता दे कि आज कोलकाता हाई कोर्ट ने टीएमसी सरकार को झटका देते हुए फैसला दिया था कि पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की सही जांच नहीं कर सकती है. इसी कारण हाई कोर्ट ने केस को बंगाल पुलिस की एसआईटी (SIT) से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को सौंप दिया।

 

यह भी पढ़ें:

CNG-PNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़े दाम, महंगाई की मार से त्राहि त्राहि

CNG and PNG Prices Hiked देश में CNG और PNG के बढ़े दाम

Advertisement