Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फेसबुक डेटा चोरी पर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्वीट किया ऐसा मजेदार मीम कि लोगों ने लगाए ठहाके

फेसबुक डेटा चोरी पर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्वीट किया ऐसा मजेदार मीम कि लोगों ने लगाए ठहाके

जहां एक तरफ फेसबुक डेटा चोरी की खबरें टीवी चैनलों पर सुर्खियां बनी रही को लोगों ने इसी मामले पर मीम ट्वीट करके भी सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए. रॉनी स्क्रूवाला ने भी इसी मामले पर मीम ट्वीट किया जिसे लोगों नमे खूब पसंद किया और शेयर किया.

Advertisement
facebook data leak
  • March 27, 2018 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः यूटीवी सॉफ़्टवेयर कम्यूनिकेसन, ब्लूमबर्ग यूटीवी और यूटीवी मोशन पिक्चर्स) के संस्थापक और सीईओ रॉनी स्क्रूवाला ने फेसबुक डेटा चोरी को लेकर तंज कसते हुए एक मीम ट्वीट किया है. जिस पर ट्विटर यूजर भी खूब मजे ले रहे हैं. बता दें फेसबुक पर करोड़ों यूजर का निजी डेटा चोरी का आरोप लगा था जिसके बाद देश भर में राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला था.

स्क्रूवाला ने एक मीम ट्वीट किया है जिसमें एक बच्चा लेपटॉप पर कुछ काम कर रहा है पीछे फेसबुक के सीईओ मार्क्स जकरबर्ग बैठे हैं बच्चा उनसे पूछता है कि माई डैड टोल्ड में स्पाइंग ऑन अस यानी मेरे पिता का कहना है कि आप हम पर नजर रखते हैं. जिस पर मार्क्स जकरबर्ग ने जवाब देते हैं कि ही इज नॉट योर डैड मतलब वह तुम्हारे पिता हैं नहीं.

मीम पर लोग खूब मजे ले रहे हैं और खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों फेसबुक पर करोड़ों यूजर का निजी डेटा चोरी करने का आरोप लगा था. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि अगर फेसबुक की वजह से देश में चुनावी प्रक्रिया प्रभावित होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

https://twitter.com/_mrityunjayraip/status/978495015927402496

यह भी पढ़ें- फेसबुक के जवाब में सोशल नेटवर्किंग साइट पर पैसा लगाने को तैयार आनंद महिंद्रा

इस तरह से जानें आपके कौन-कौन से डाटा पर है फेसबुक की नजर

 

Tags

Advertisement