Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना दिवस: परेड में दुनिया को अपना कमाल दिखाएंगे रोबोटिक खच्चर, इस अंदाज में देंगे सलामी!

सेना दिवस: परेड में दुनिया को अपना कमाल दिखाएंगे रोबोटिक खच्चर, इस अंदाज में देंगे सलामी!

15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड ऐतिहासिक होने जा रही है। इस आर्मी डे परेड में पहली बार रोबोटिक खच्चर और एनसीसी की गर्ल्स टीमें भी भाग लेंगी।

Advertisement
Robotic Dog And NCC Girls on Army Day
  • January 14, 2025 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड में इस बार एक बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा। सेना दिवस परेड 15 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे स्थित बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप (बीईजी) एंड सेंटर में होगी, जो सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है। 15 जनवरी को होने वाली परेड में पहली बार रोबोटिक खच्चर भी नजर आएंगे, जो पिछले साल ही सेना का हिस्सा बने हैं। इनकी परेड देखने लायक होगी, क्योंकि रोबोटिक परेड मुख्य अतिथि को सलामी भी देगी। इस बार 77वें सेना दिवस समारोह की थीम ‘समर्थ भारत, सक्षम सेना’ है और इसका उद्देश्य सेना की क्षमताओं का प्रदर्शन कर एक मजबूत राष्ट्र में योगदान देना है।

पहली बार सेना में शामिल होंगे

इस साल राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की लड़कियों की मार्चिंग टुकड़ी सेना दिवस परेड में हिस्सा लेगी और चार झांकियां पेश करेगी रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु में कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी), सेंटर एंड स्कूल की महिला अग्निवीर टुकड़ी और ‘मार्चिंग रोबोटिक खच्चरों’ का एक समूह भी पहली बार परेड में शामिल होंगे।

रोबोटिक खच्चर की खासियत

ये फुर्तीले पैरों वाले रोबोटिक खच्चर भार ढो सकते हैं, दुर्गम इलाकों में जा सकते हैं और आतंकवादियों से भी निपट सकते हैं। जब ये मार्च करते हुए मंच के सामने पहुंचेंगे तो रोबोटिक खच्चर परेड में आगे बढ़ने से पहले वहां मौजूद दिग्गजों को सलामी देंगे। परेड के दौरान प्रदर्शित किए जाने वाले उपकरणों में के9 वज्र स्व-चालित होवित्जर, बीएमपी-2 सरथ पैदल सेना लड़ाकू वाहन, टी-90 टैंक, स्वाति हथियार पता लगाने वाला रडार, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम, एटीओआर एन1200 ऑल-टेरेन वाहन, ड्रोन जैमर सिस्टम और मोबाइल संचार नोड्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ FIR, PM मोदी-शाह के फेक वीडियो किए थे शेयर

Tags

army day
Advertisement