नई दिल्ली. Robert Vadra ED Probe: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पहुंच चुके हैं. ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है. जांच एजेंसी लंदन में स्थित संपति के संबंध में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसियों को शक है कि करोडों की यह संपति रॉबर्ट वाड्रा की है. हालांकि ईडी के सामने पिछली बार पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा ने जांच एजेंसियों के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था.
इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा को मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन तबियत सही नहीं होने के कारण रॉबर्ट वाड्रा कल यानी की मंगलवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो सके थे. रॉबर्ट वाड्रा के पेश नहीं होने की जानकारी देते हुए उनके वकील केटीएस तुलसी ने बताया था कि रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को सुनवाई के लिए पेश नहीं हो सके जिसके लिए उन्हें ईडी ने समन भेजा है. रॉबर्ट वाड्रा सोमवार रात से फूड पॉइजनिंग से पीड़ित थे जिस कारण उन्हें डायरिया हो गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से फरवरी के शुरुआत में भी पूछताछ की थी. उनसे लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की गई थी. रॉबर्ट वाड्रा पर केवल लंदन स्थित संपत्ति ही नहीं बल्कि जयपुर और बीकानेर जमीन सौदे से जुड़े मामले में भी जांच की जा रही है.
इस पूछताछ पर कांग्रेस की आरोप लगाया जाता है कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों के जरिए बेवजह रॉबर्ट वाड्रा को परेशान कर रही है. इस महीने की शुरुआत में ईडी की पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने जांच एजेंसी को हरसंभव सहयोग देने का वादा किया था.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…