Robert Vadra Poster Ghaziabad: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर गाजियाबाद कांग्रेस यूथ ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास लगाए हैं. इस पोस्टर में लिखा है, गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार.
लखनऊ. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में आने खबरें जोरों पर हैं. गाजियाबाद स्थित कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास एक पोस्टर लगा है, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा को राजनीति में लाने की मांग की गई है. यह पोस्टर गाजियाबाद यूथ कांग्रेस की ओर से लगाया गया है. पोस्टर में लिखा है, गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार.
पिछले महीने वाड्रा ने खुद संकेत दिए थे कि वह राजनीति में उतर सकते हैं. उन्होंने कहा था, वर्षों में हासिल गए अनुभव और सीख का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, एक दशक से ज्यादा वक्त से कई सरकारों ने देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की.
Poster seen near Kaushambi metro station in Ghaziabad pic.twitter.com/TYewCJKEPA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 9, 2019
उन्होंने लिखा, जनता अब सच्चाई जान गई है और उसे पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है. यही कारण है कि लोग उनके पास आकर सम्मान जता रहे हैं और बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं. वाड्रा ने कहा था, उन्होंने खुद को कभी कानून से ऊपर नहीं माना और दिल्ली और जयपुर में ईडी के समक्ष हाजिर रहना, घंटों पूछताछ के दौरान हर नियम को माना. वाड्रा ने कहा था, इन सभी सालों के अनुभव और सीख को बेकार नहीं किया जा सकता. लिहाजा इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मुझ पर लगे सभी आरोपों के खत्म होने पर लोगों की सेवा करने में मुझे बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.