नई दिल्ली. पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5.5 घंटे पूछताछ की. आज भी इस मामले में पूछताछ जारी रहेगी. अटकलें हैं कि रॉबर्ट वाड्रा पर आज ईडी का शिकंजा कस सकता है क्योंकि उनके और सुमित चड्ढा नाम के एक शख्स के बीच इस मामले में हुई बातचीत लीक हो गई है. ये बातचीत मेल के जरिए की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक सुमित चड्ढा संजय भंडारी का रिश्तेदार है जिसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने पहचानने से इंकार करते हुए उससे किसी भी तरह के संबंध ना होने का दावा किया था.
पहले जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया था कि वाड्रा ने अवैध संपत्तियों से जुड़े होने की बात भी खारिज कर दी है. अब लीक हुई मेल से अलग जानकारी प्राप्त हो रही है. 8 अप्रैल 2010 को सुमित चड्ढा ने एक ईमेल भेजा था जिसमें Deltabhandari@hotmail.com मेल आई डी को भी ईमेल भेजी गई थी. मेल में वाड्रा से पूछा गया था कि संपत्ति की रकम को लेकर उन्हें मिस्टर बी नाम के शख्स की बात माननी है.
वहीं भाजपा ने भी संजय भंडारी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी ने पेट्रोलियम डील के जरिए लंदन में 1.9 मिलियन पाउंड की एक संपत्ति खरीदी. साथ ही कहा था कि 2008-09 में हुई इस पेट्रोलियम डील और डिफेंस डील का फायदा रॉबर्ट वाड्रा को भी पहुंचा और उन्होंने लंदन में 8-9 अवैध संपत्तियां खरीद लीं.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…