Robert Vadra ill Seeks Passport: पीएम मोदी की शपथ ग्रहण समारोह से पहले रॉबर्ट वाड्रा बीमार हो गए हैं. इलाज के लिए कोर्ट से पासपोर्ट मांगा है. बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा मुश्किलें में फंसते दिख रहे हैं. ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी किया है. रॉबर्ट वाड्रा से गुरुवार को दिल्ली ऑफिस में पूछताछ होगी.
नई दिल्ली. Robert Vadra ill Seeks Passport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेंगे, इस बीच काग्रेंस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा बीमार हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इलाज के लिए कोर्ट से पासपोर्ट मांगा है. बता दें घोषित विदेशी संपत्ति के मामले के बारे में पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था.
लंदन में प्रॉपर्टी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने गुरुवार को समन भेजा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाड्रा को एक बार फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ED की टीम रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल पूछ सकती है. ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है. साथ ही इसमें कालेधन का प्रयोग किया गया.
रॉबर्ट वाड्रा से ईडी जिन बेनामी संपत्तियों के जिन मामलों में पूछताछ करना चाहता है, उनमें दुबई के जुमैरा में 14 करोड़ का एक विला, लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायर में 26 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का एक फ्लैट शामिल है. अप्रैल महीने में पटियाला हाउस कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी. कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को आदेश दिया था कि वह बिना बताए देश नहीं छोड़ेंगे और जांच में सहयोग करेंगे.
Delhi's Rouse Avenue Court reserves order on Robert Vadra's application seeking permission to travel abroad on June 3. He had sought permission to go abroad on medical grounds. (File pic) pic.twitter.com/8PHwFW1YF2
— ANI (@ANI) May 29, 2019
इससे पहले ईडी ने दिल्ली HC से अपील की थी कि रॉबर्ट वाड्रा की जमानत खारिज कर दी जाए, हाई कोर्ट ने ईडी की अपील पर सुननाई करते हुए रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भी जारी किया था नोटिस में कहा गया था कि क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए. ईडी ने कोर्ट में दलील दी थी कि रॉबर्ट वाड्रा जानते हैं उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती इसीलिए वह किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं. इस कारण उनकी जमानत खारिज होना अनिवार्य है. ईडी ने जमानत खारिज करने की मांग के साथ रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग भी रखी थी. ईडी की दलीलों पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने वाड्रा को नोटिस भेजा और केस की अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तारीख निर्धारित की.