Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा ने राज्यसभा में जाने के दिए संकेत, कहा- राजनीति में जरूर उतरूंगा

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने संकेत दिया है कि वो राज्यसभा सदस्य बनकर सियासत में उतर सकते हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे राजनीति में जरूर उतरेंगे. बता दें कि इससे पहले 16 अप्रैल को रॉबर्ट ने कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी को ये […]

Advertisement
Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा ने राज्यसभा में जाने के दिए संकेत, कहा- राजनीति में जरूर उतरूंगा

Vaibhav Mishra

  • May 9, 2024 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने संकेत दिया है कि वो राज्यसभा सदस्य बनकर सियासत में उतर सकते हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे राजनीति में जरूर उतरेंगे. बता दें कि इससे पहले 16 अप्रैल को रॉबर्ट ने कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी को ये लगता है कि मैं बदलाव ला सकता हूं तो मैं सक्रिय राजनीति में जरूर आऊंगा. यह जरूरी नहीं है कि मैं अमेठी से चुनाव लड़ूं. मैं मुरादाबाद या हरियाणा की किसी सीट से चुनाव लड़ सकता हूं. हालांकि वाड्रा की इच्छा के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया.

मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं

रॉबर्ड वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं किसी को जवाब देने के लिए सियासत में नहीं आना चाहता हूं. मैं देश के लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आना चाहता हूं. हो सकता है कि आने वाले समय में मैं राज्यसभा के जरिए लोगों की सेवा करूं. मैं पहले पूरे देश का भ्रमण करूंगा, उसके बाद लोगों की सेवा करूंगा. मैं अमेठी, रायबरेली और मुरादाबाद की जनता के बीच जाऊंगा. उनका आशीर्वाद मुझे काफी खुशी देता है.

परिवार के बीच कोई नहीं आ सकता

इसके साथ ही रॉबर्ड वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मेरे बीच में कोई नहीं आ सकता है. लोगों को ऐसा लगता है कि अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर मैं नाराज हो गया हूं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये सब बातें मेरे लिए मायने नहीं रखती हैं. मुझे हमारे परिवार के लोगों के बीच कोई विवाद नहीं नजर आता हैं. हम मिलकर देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-

आधी रात प्रियंका गांधी ने गाड़ी पर खड़े होकर दिया भाषण, Video वायरल

केएल शर्मा बोले- स्मृति चुनौती नहीं, अमेठी की जनता करेगी फैसला

Advertisement