Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Robert Vadra ED Probe: दोबारा ईडी ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, ब्रेक से पहले 2 घंटे में पूछे गए थे 20 सवाल

Robert Vadra ED Probe: दोबारा ईडी ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, ब्रेक से पहले 2 घंटे में पूछे गए थे 20 सवाल

Robert Vadra ED Probe: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दूसरे राउंड की पूछताछ की. दूसरे राउंड की पूछताछ पहले 2 घंटे चली जिसके बाद रॉबर्ट वाड्रा ब्रेक पर गए. ब्रेक के बाद रॉबर्ट वाड्रा ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. ब्रेक से पहले उनसे 20 सवाल पूछे गए. बुधवार को वाड्रा से ईडी ने 6 घंटे पूछताछ की थी.

Advertisement
Money Laundering case
  • February 7, 2019 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से दूसरे राउंड की पूछताछ की. ये पूछताछ 2 घंटे चली. इसके बार रॉबर्ट वाड्रा ब्रेक के लिए ईडी ऑफिस से चले गए थे. ब्रेक के बाद रॉबर्ट वाड्रा दोबारा ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. ब्रेक से पहले हुई पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दस्तावेज दिखाकर 20 सवाल पूछे गए. बुधवार को उनसे 6 घंटे पूछताछ की गई थी. इस दौरान अफसरों ने उनका बयान रिकॉर्ड किया था. लोकसभा चुनाव से पहले विरोधियों को संदेश देने के लिए 6 जनवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ऑफिस छोड़ने आई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था, ”वह मेरे पति हैं, मेरा परिवार हैं. मैं अपने परिवार के साथ हूं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या यह राजनीतिक साजिश है तो प्रियंका ने कहा, ”हर कोई जानता है कि यह क्यों किया जा रहा है.”

वाड्रा को ईडी द्वारा समन भेजने पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला था. इसके बाद प्रियंका गांधी ने यह टिप्पणी दी. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि साल 2009-09 में यूपीए शासन के दौरान वाड्रा को पेट्रोलियम और डिफेंस डील के जरिए फायदा पहुंचाया गया. पात्रा ने कहा, इन डील्स से मिले काले धन से उन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदीं.

बुधवार को पहली बार वित्तीय लेनदेन मामले में रॉबर्ट वाड्रा किसी केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश हुए. वहीं कांग्रेस ने वाड्रा पर लगे आरोपों को बकवास और फर्जी बताया है. वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि उनके क्लाइंट खुद एजेंसी के सामने पेश हुए और जितने सवाल उनसे पूछे गए, उन्होंने सबके जवाब दिए. यह राजनीतिक साजिश है और उन्होंने सारे आरोपों से इनकार किया है.

क्या हैं आरोप: ईडी का कहना है कि वाड्रा लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर में स्थित एक संपत्ति के मालिक हैं. यह प्रॉपर्टी 1.9 मिलियन पाउंड की है. इसे कथित हथियार स्मग्लर संजय भंडारी ने बेचा था, जो फिलहाल फरार है. ईडी ने सवालों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें उनसे लंदन स्थित प्रॉपर्टी और संजय भंडारी से लिंक के बारे में पूछा जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के माल्चा मार्ग स्थित प्रॉपर्टी के बारे में भी पूछताछ की जाएगी, जिसे एक ट्रस्ट चलाता है. इसके बाद वाड्रा के सहयोगी जगदीश शर्मा ट्रस्ट के कन्वीनर बन गए. हालांकि उन्होंने भी सारे आरोपों से इनकार कर दिया. 

Robert Vadra at Enforcement Directorate in Money Laundering: ईडी की पूछताछ में रॉबर्ट वाड्रा बोले- लंदन में नहीं है कोई संपत्ति, कल भी चलेगी पूछताछ

Robert Vadra Reaches ED office: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 घंटे से ज्यादा चली रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ, गुरुवार सुबह 10:30 बजे फिर होगी पेशी

 

Tags

Advertisement