जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा से लगातार चार दिन से ईडी पूछताछ चल रही है. रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने बीकानेर लैंड डील मामले में पूछताछ के लिए पेश हो रहे हैं. उनसे बुधवार को पांचवें दिन भी पूछताछ की जाएगी. उन्हें बुधवार को जयपुर में ईडी के सामने सुबह 10.30 बजे पेश होना है. मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से लगभग 8-9 घंटे पूछताछ चली. मंगलवार को ही रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन वाड्रा से भी पूछताछ की गई. मंगलवार को मौरीन वाड्रा से पूछताछ खत्म हो गई है.
इस बारे में जानकारी रॉबर्ड वाड्रा के वकील एसजे खैतान ने दी. बीकानेर लैंड केस में पूछताछ के बाद जयुपर स्थित ईडी के ऑफिस से रॉबर्ट वाड्रा और मौरीन वाड्रा साथ निकले. मंगलवार को सुबह पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा ईडी ऑफिस अपनी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पहुंचे थे. मंगलवार को प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के ईडी ऑफिस पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद और चौकीदार चोर है के नारे लगाए. जयपुर में चौथे दिन रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश हुए थे. इससे पहले वो तीन दिन ईडी के दिल्ली ऑफिस में पेश हुए थे जहां उनसे घंटों पूछताछ की गई.
रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये विदेशों में संपत्ति खरीदने के आरोप लगे हैं. इन्हीं आरोपों पर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ को लेकर वाड्रा ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से उनपर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि भगवान मेरे साथ है. बता दें कि बीकानेर लैंड डील मामले को लेकर ईडी ने साल 2015 में आपराधिक मामला दर्ज किया था.
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…