Robert Vadra ED Probe: रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को भी ईडी पूछताछ चलेगी. मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से 8-9 घंटे पूछताछ चली. उन्हें बुधवार सुबर 10.30 बजे ईडी के सामने फिर पेश होना है. उनकी मां मौरीन वाड्रा से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है. इस बारे में जानकारी उनके वकील एसजे खैतान ने दी है.
जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा से लगातार चार दिन से ईडी पूछताछ चल रही है. रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने बीकानेर लैंड डील मामले में पूछताछ के लिए पेश हो रहे हैं. उनसे बुधवार को पांचवें दिन भी पूछताछ की जाएगी. उन्हें बुधवार को जयपुर में ईडी के सामने सुबह 10.30 बजे पेश होना है. मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से लगभग 8-9 घंटे पूछताछ चली. मंगलवार को ही रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन वाड्रा से भी पूछताछ की गई. मंगलवार को मौरीन वाड्रा से पूछताछ खत्म हो गई है.
इस बारे में जानकारी रॉबर्ड वाड्रा के वकील एसजे खैतान ने दी. बीकानेर लैंड केस में पूछताछ के बाद जयुपर स्थित ईडी के ऑफिस से रॉबर्ट वाड्रा और मौरीन वाड्रा साथ निकले. मंगलवार को सुबह पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा ईडी ऑफिस अपनी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पहुंचे थे. मंगलवार को प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के ईडी ऑफिस पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद और चौकीदार चोर है के नारे लगाए. जयपुर में चौथे दिन रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश हुए थे. इससे पहले वो तीन दिन ईडी के दिल्ली ऑफिस में पेश हुए थे जहां उनसे घंटों पूछताछ की गई.
Rajasthan: Robert Vadra leaves from Enforcement Directorate (ED) office in Jaipur where he and his mother Maureen were questioned today in connection with Bikaner land case probe. pic.twitter.com/JDI8zDSQ7d
— ANI (@ANI) February 12, 2019
रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये विदेशों में संपत्ति खरीदने के आरोप लगे हैं. इन्हीं आरोपों पर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ को लेकर वाड्रा ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से उनपर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि भगवान मेरे साथ है. बता दें कि बीकानेर लैंड डील मामले को लेकर ईडी ने साल 2015 में आपराधिक मामला दर्ज किया था.