Robert Vadra ED Probe: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा कि मैं किसी भी डील के लिए अच्छा और अनुशासित हूं. साथ ही रॉबर्ट वाड्रा ने अपने शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा है.
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा वे किसी से भी डील करने के लिए अच्छे और अनुशासित है. रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार सुबह की शुभकामना देते हुए लिखा कि मैं पूरे देश के अपने शुभचिंतकों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने इस बुरे वक्त में मेरा साथ देने के लिए सामने आए. मैं कोई भी डील करने के लिए अच्छा और अनुशासित हूं. रॉबर्ट वाड्रा ने आगे लिखा कि सच की हमेशा जीत होती है. अंत में रॉबर्ट ने अपने सभी प्रशंसकों को सनडे और हेल्दी वीक की शुभकामना दी.
बीते सप्ताह मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने तीन दिनों तक पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने इस पूछताछ के दौरान रॉबर्ट से ब्रिटेन स्थित संपति के बारे में सवाल पूछे. ईडी ने रॉबर्ट से फरार हथियार कारोबारी संजय भंडारी से रिश्ते के बारे में भी पूछताछ की. बता दें कि लंदन के ब्रायंस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की एक संपति है. जिसके मरम्मत के दौरान रॉबर्ट वाड्रा को मेल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी के पास कई ऐसे सबूत है, जो इस संपति में रॉबर्ट वाड्रा की भूमिका को बताते है.
https://www.instagram.com/p/BtrzXK1nye2/
ईडी की तीन दिनो की पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन स्थित इस संपति पर अपना हक नहीं होने की बात कही है. इस केस के अलावा रॉबर्ट वाड्रा पर बीकानेर लैंड स्कैम के बारे में पूछताछ की जानी है. बीकानेर लैंड स्कैम में भी रॉबर्ट वाड्रा की भूमिका संदेह में है. बीकानेर लैंड स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करने वाली है. रॉबर्ट पर ईडी जांच को कांग्रेस बदले की राजनीति का नाम दे रही है. जबकि बीजेपी के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि रॉबर्ट वाड्रा को रोड़पति से करोड़पति बनने पर सवाल उठा रहे है. बीते सप्ताह हुई पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से यह बताया है कि वो इन आरोपों से घबराने वाले नहीं है.