Robert Vadra ED Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने राहत नहीं दी और मंगलवार सुबह 10ः30 बजे ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के निर्देश दिए. इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुल्सी ने आरोप लगाया है कि आगामी लोसकभा चुनाव सिर पर है, इसलिए ईडी को जल्दबाजी है. वहीं केस से जुड़े कागजात रॉबर्ट वाड्रा को सौंपने के मुद्दे पर पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि वह अगले 5 दिनों में केस से जुड़े कागजात हार्ड कॉपी के रूप में वाड्रा को सौंपे.
नई दिल्लीः दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने बिजनेसमैन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ से राहत देने से इनकार कर दिया है. साथ की उन्हें निर्देश दिया है कि वह मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हों. रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी की लगातार पूछताछ से राहत देने के लिए आवेदन दिया था.
मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से घिरे रॉबर्ट वाड्रा ने बीते शनिवार को दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन देकर इस केस से जुड़े कागजात ईडी से मांगे थे. साथ ही ईडी की जांच रोकने के लिए भी आवेदन दिया था. इस मामले पर सोमवार को सुनवाई हुई. रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुल्सी ने कोर्ट में दो आवेदन सौंपे थे. सोमवार को केटीएस तुल्सी और रॉबर्ट वाड्रा की लीगल टीम कोर्ट पहुंची. कोर्ट में केटीएमस तुल्सी ने ईडी पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव सामने है, इसलिए ईडी इस मामले में जल्दबाजी कर रही है.
सुनवाई के वक्त केटीएस तुल्सी ने कहा कि ईडी ने जो हार्ड डिस्क सौंपा है, वह खुल नहीं रहा है, इस पर ईडी की ओर से पेश वकील ने कहा कि मैं वाड्रा केस से जुड़े कागजात की हार्ड कॉपी दे सकता हूं. इसके बाद कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया कि वह वाड्रा को केस से जुड़े कागजात सौंपे. वहीं ईडी ने कहा कि वाड्रा ने पहले कहा था कि उन्हें कोई और कागजात चाहिए.
ईडी ने ये भी कहा कि कागजात 23,000 पेज के हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि ईडी वाड्रा को हार्ड कॉपी दे. इसके बाद ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा केस से जुड़े हार्ड डिस्क को कोर्ट में खोलने की मांग की. इस पर कोर्ट ने कहा कि क्या आप अगले 2 दिनों में रॉबर्ट वाड्रा को इस केस से जुड़े कागजात की हार्ड कॉपी दे सकते हैं. बाद में कोर्ट ने ईडी को अगले 5 दिनों के अंदर रॉबर्ट वाड्रा को कागजात सौंपने के निर्देश दिए.