मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर चर्चा में आ गए हैं. मुरादाबाद में कई जगह पर पोस्टर लगे हैं जिनके जरिए मांग की गई है कि रॉबर्ट वाड्रा मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें पोस्टर में लिखा है ‘राबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.’ इस पोस्टर के अंत में निवेदक मुरादाबाद युवक कांग्रेस लिखा हुआ है. हालांकि कांग्रेस की ओर से ये पोस्टर लगवाने की पुष्टि नहीं हुई है.
हाल ही में प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर सभी लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में कदम रखने की बात चर्चा का विषय है. खास बात ये है कि हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने भी अपने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. उन्होंने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- एक बार जैसे ही उन पर लगे सभी आरोप गलत साबित हो जाएंगे, उसके बाद वह बड़े स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहेंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश से अपना खास लगाव जाहिर किया.
अभी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में ईडी की जांच के लिए पेश हो रहे हैं. ईडी ने दिल्ली और राजस्थान में रॉबर्ट वाड्रा से लगातार कई दिनों तक पूछताछ की. लगभग 48 घंटे से ज्यादा समय के लिए उनसे पूछताछ हुई. हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि उन्हें एक राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
Ramdev for Vedic Board: रामदेव करेंगे पहले वैदिक बोर्ड का नेतृत्व, पैनल ने किया पतंजलि का चयन
BHU Hostel Clash: दो बीएचयू हॉस्टल के छात्रों में झड़प के दौरान फायरिंग, एक छात्र की मौत
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…