नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले- मार्च 2020 तक पूरी तरह साफ हो जाएगी गंगा

नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कई प्रोजेक्ट्स अंतिम चरण में है और मार्च 2020 तक गंगा पूरी तरह साफ हो जाएगी. करीब 22,238 करोड़ रुपये के 221 प्रोजेक्ट्स विभिन्न राज्यों में गंगा की सफाई के लिए चल रहे हैं.

Advertisement
नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले- मार्च 2020 तक पूरी तरह साफ हो जाएगी गंगा

Aanchal Pandey

  • August 30, 2018 11:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि गंगा नदी साल 2020 तक पूरी तरह साफ हो जाएगी. गडकरी ने मंत्रालय के तहत 22,238 करोड़ रुपये के 221 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जो पूरे होने की स्टेज पर हैं. जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्री ने कहा, ”जिस रफ्तार से काम चल रहा है, हमें उम्मीद है कि मार्च 2020 तक गंगा पूरी तरह साफ हो जाएगी. यह मुश्किल काम है, लेकिन हम इसे पूरे करेंगे.”

उन्होंने कहा, सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में काम अच्छा चल रहा है और करीब 70-80 प्रतिशत काम मार्च 2019 तक पूरा हो जाएगा. गडकरी ने यह भी कहा कि गंगा की सफाई के अलावा उन नालों और सहायक नदियों को भी साफ किया जा रहा है, जो सीधे गंगा में गिरती हैं.

गडकरी ने कहा, ”ये सभी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट कंपनियां पूरा कर रही हैं और मैंने किसी भी कॉरपोरेशन को कोई जिम्मेदारी नहीं दी. मैं इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए सिर्फ सरकार के ही भरोसे नहीं बैठ सकता, इसलिए जिम्मेदारी प्राइवेट सेक्टर को दी गई है, ताकि वे सर्वश्रेष्ठ आईटी तकनीकों का सहारा लेकर काम को मॉनिटर कर सकें.”

गडकरी इंडियन मर्चेंट्स चेम्बर (IMC) के एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. एचटी के मुताबिक नमामि गंगे मिशन के तहत 221 प्रोजेक्ट्स हैं, जिसकी 194 योजनाएं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड में ग्रामीण सफाई, जैविक उपचार, एसटीपी से संबधित हैं. यही चीजें प्रदूषण का मुख्य कारण हैं.

गडकरी ने यह भी कहा कि जब उन्होंने मंत्रालय का कामकाज संभाला था तो करीब 3 लाख करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स लंबित थे. उन्होंने कहा, हमने रोड सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक हायब्रिड एनुटी मॉडल (एचएएम) तैयार किया. इसी तरह सीवेज ट्रीटमेंट के लिए भी मॉडल तैयार किया गया है और दो प्रोजेक्ट्स लागू होने की स्टेज पर हैं.

1 अक्टूबर से शुरू होगी मुंबई गोवा क्रूज सर्विस, ये होगा किराया, समय और लग्जरी सुविधाएं

मराठा आरक्षण पर नितिन गडकरी: घट रहे हैं सरकारी जाॅब, रिजर्वेशन नौकरी की गारंटी नहीं

Tags

Advertisement