September 8, 2024
  • होम
  • RO ARO Exam: यूपी आरओ एआरओ परीक्षा में गड़बड़ी की होगी जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश

RO ARO Exam: यूपी आरओ एआरओ परीक्षा में गड़बड़ी की होगी जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : February 24, 2024, 7:03 pm IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब आरओ/एआरओ (RO ARO) परीक्षा की भी जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक संबधी शिकायतों के जांच के आदेश दे दिए हैं. इस संबंध में अभ्यर्थियों से साक्ष्य भी मांगा गया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने यूपीपीएससी परीक्षा की भी जांच के निर्देश दिए हैं.

11 फरवरी को हुई थी परीक्षा

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 कराई थी. जिसके बाद इसमें गड़बड़ी और पेपर लीक खबरें लगातार वायरल हो रही थीं. बीते दिनों आयोग के ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था.

परीक्षा की जांच का आदेश जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक ने इस परीक्षा के जांच का आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि 11 फरवरी को आयोजित हुई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के संबंध में शासन के समक्ष संज्ञान में लाए गए तथ्यों और शिकायतों को देखते हुए शासन स्तर पर इसका परीक्षण कराने का फैसले लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द मामले में अजय राय का भाजपा पर तंज, कही ये बात

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन