RJD Upper on Caste Reservation Bill : लालू यादव की आरजेडी ने किया सवर्ण आरक्षण का विरोध, कहा- SC, ST और OBC को मिले 85 फीसदी आरक्षण

RJD Upper on Caste Reservation Bill : लोकसभा में मंगलवार को सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण विधेयक पेश किया गया. सवर्ण आरक्षण बिल का लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जय प्रकाश यादव ने विरोध किया.

Advertisement
RJD Upper on Caste Reservation Bill : लालू यादव की आरजेडी ने किया सवर्ण आरक्षण का विरोध, कहा- SC, ST और OBC को मिले 85 फीसदी आरक्षण

Aanchal Pandey

  • January 8, 2019 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भाजपा वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सवर्ण आरक्षण बिल को आज लोकसभा में पेश किया गया था. मोदी सरकार के इस बड़े दांव के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही को एक दिन के लिए बढ़ाया भी गया है. लोकसभा में बहस के दौरान लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस बिल का विरोध किया.

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जय प्रकाश यादव ने सवर्ण आरक्षण बिल का विरोध करते हुए कहा कि सवर्ण आरक्षण बिल धोखा है. उन्होंने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाले 49.5 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 85 फीसदी किया जाए. साथ ही जय प्रकाश यादव ने नारा दोहराते हुए कहा कि जितनी जिसकी हिस्सेदारी, उसको उतनी भागेदारी. आरजेडी ने इस विधेयक को धोखा बताया.

बता दें लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर ट्विट कर कहा था कि अगर 15 फ़ीसदी आबादी को 10% आरक्षण तो फिर 85 फ़ीसदी आबादी को 90% आरक्षण हर हाल में मिलना चाहिए. 10% आरक्षण किस आयोग और सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर दिया जा रहा है? सरकार विस्तार से बतायें. कुल मिलाकर आरजेडी ने इस बिल का विरोध किया है. वहीं बसपा प्रमुख व दलित नेता मायावती ने मोदी सरकार के इस दांव को छलावा बताया व कहा कि वह इसका समर्थन करती हैं.

Tejashwi Yadav Bunglow: तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, पटना हाई कोर्ट ने दिया सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

Tej Pratap Yadav Meets Tejashwi Yadav: भाई तेजस्वी यादव को आशिर्वाद देते हुए तेज प्रताप बोले- तैयारी पूरी है, जीत जरूरी है

Tags

Advertisement