Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RJD Ticket to Tej Pratap Yadav Father In Law Chandrika Rai from Saran: लोकसभा चुनाव में आरजेडी महागठबंधन से तेजप्रताप यादव के ससुर और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को सारण से टिकट

RJD Ticket to Tej Pratap Yadav Father In Law Chandrika Rai from Saran: लोकसभा चुनाव में आरजेडी महागठबंधन से तेजप्रताप यादव के ससुर और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को सारण से टिकट

RJD Ticket to Tej Pratap Yadav Father In Law Chandrika Rai from Saran: बिहार में महागठबंधन का कौन-सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा. इस बात का ऐलान कर दिया गया है. महागठबंधन की तरफ से शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए उम्मीदवारों की घोषणा की. इस बार इस बार आरजेडी ने सारण सीट से लालू प्रसाद यादव के समधी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप के ससुर और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय को टिकट दिया है.

Advertisement
Lok Sabha Elections 2019 tejpratap yadav aishwarya rai saran lok sabha seat
  • March 29, 2019 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. RJD Ticket to Tej Pratap Yadav Father In Law Chandrika Rai from Saran: लोकसभा चुनावों में महागठबंधन के बीच सीटों का ऐलान हो चुका है. इस बार आरजेडी ने सारण सीट से लालू प्रसाद यादव के समधी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप के ससुर और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय को टिकट दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच आई दूरी समाप्त हो सकती है.

चंद्रिका राय इसी इलाके से आते हैं और उनके परिवार का राजनीतिक वजूद काफी पुराना है. लालू यादव के परिवार में बेटी की शादी करने के बाद से ही ये अटकलें लगाईं जा रही थीं कि आरजेडी चंद्रिका राय को लोकसभा का टिकट दे सकती है. लेकिन इस बीच तलाक प्रकरण ने पूरी कहानी को बदल दिया था. सारण सिट से चंद्रिका राय को टिकट मिलने के बाद एक बार फिर दोनों परिवार करीब आते दिख रहे हैं.

महागठबंधन से सारण सीट पर लालू के समधी और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिया गया है वहां से 2014 में इस सीट से राबड़ी देवी चुनाव में खड़ी हुईं थी, लेकिन चुनाव हार गईं थी. बता दें कि तलाक की अर्जी डालने के बाद लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने खुलकर अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर अपने पिता के लिए टिकट मांगने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

बता दें कि पिछले वर्ष 12 मई को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के मतभेद सामने लगे थे और मामला तलाक तक पहुंच गया है. 

बिहार में महागठबंधन के तहत कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसका ऐलान शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया. बिहार में इस बार लालू यादव की बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र से, शरद यादव मधेपुरा से चुनावी रण में हैं.

राजद की सीटें (19)
नवादा- विभा देवी
भागलपुर-बुलो मंडल
बांका-जयप्रकाश यादव
मधेपुरा-शरद यादव
दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली-रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज-सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी
सीवान-हिना शहाब
महाराजगंज-रणधीर सिंह
सारण-चंद्रिका राय
हाजीपुर-शिव चंद्र राय
बेगूसराय-तनवीर हसन
पाटलिपुत्र-मीसा भारती
बक्सर-जगदानंद सिंह
जहानाबाद-सुरेंद्र यादव
झंझारपुर-गुलाब यादव
अररिया-सरफराज आलम
सीतामढ़ी-अर्जुन राय
शिवहर-
आरा की सीट सीपीआई एम एल को दी गई-राजू यादव

Bihar RJD Congress RLSP HAM VIP Mahagathbandhan Seat Candidate Announcement: बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान- बेगूसराय तनवीर हसन, मुंगेर अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी, गया जीतनराम मांझी, खगड़िया मुकेश सहनी

Congress Candidate List for Lok Sabha Election: कांग्रेस ने यूपी, बिहार ओडिशा की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए, मुंगेर से अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी को टिकट

Tags

Advertisement