RJD Reaction On Pariksha Pe Charcha 2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर तंज कसना राष्ट्रीय जनता दल को भारी पड़ा है. सोशल मीडिया पर राजद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजरों ने राजद के नेताओं की शिक्षा पर करारा तंज कसा है.
नई दिल्ली. RJD Reaction On Pariksha Pe Charcha 2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश-विदेश के हजारों स्टूडेंट्स की मौजूदगी में पीएम मोदी तनाव रहित होकर परीक्षा देने के गुर सिखा रहे है. प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम पर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने करारा तंज कसा है. राजद ने पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने खुद कभी कोई परीक्षा नहीं दी वह परीक्षा पर लेक्चर देता है.
बिहार की मुख्य क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जिसने खुद कभी कोई परीक्षा नहीं दी वह परीक्षा पर लेक्चर देता है! हद है शोबाज़ी की! लोग बेरोजगारी, महँगाई, बढ़ते अपराध, निरंकुश शासक वर्ग से जूझ रहे हैं और ये लाइव परफॉर्मेंस देने में लगे हैं! जब परफॉर्म करने का समय था, ये 70 साल का इतिहास पढ़ा रहे थे! बताते चले कि राजद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा हमलावर रहता है. लेकिन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर तंज कसते हुए राजद ने पीएम की शैक्षणिक गतिविधियों पर सवाल उठाया है.
जिसने खुद कभी कोई परीक्षा नहीं दी वह परीक्षा पर लेक्चर देता है! हद है शोबाज़ी की!
लोग बेरोजगारी, महँगाई, बढ़ते अपराध, निरंकुश शासक वर्ग से जूझ रहे हैं और ये लाइव परफॉर्मेंस देने में लगे हैं!
जब परफॉर्म करने का समय था, ये 70 साल का इतिहास पढ़ा रहे थे!— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 29, 2019
पढ लो काम आएगा 9वी फेल सेनापति को लेकर कौन सा किला ढाह दोगे बिहार से बाहर जाते ही सेनापति मिमयाने लगता है
— ashish jha (@ashishkumar5110) January 29, 2019
कहीं ये ट्वीट आपके अनपढ़ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी, नौवीं फेल अध्यक्ष एवं बारवीं फेल उपाध्यक्ष के लिए तो नहीं? इसे कहते हैँ उलटे चोर कोतवाल को डांटे, वैसे ये कहावत अनपढ़ो को समझ में नहीं आएगी 😅
— Old Monk (@Mak70297495) January 29, 2019
राजद के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजरों ने राजद नेता पर भी करारा तंज कसा. आशीष झा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया कि पढ लो काम आएगा, 9वी फेल सेनापति को लेकर कौन सा किला ढाह दोगे, बिहार से बाहर जाते ही सेनापति मिमयाने लगता है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि कहीं ये ट्वीट आपके अनपढ़ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी, नौवीं फेल अध्यक्ष एवं बारवीं फेल उपाध्यक्ष के लिए तो नहीं? इसे कहते हैँ उलटे चोर कोतवाल को डांटे, वैसे ये कहावत अनपढ़ो को समझ में नहीं आएगी.
Live: PM @narendramodi's interaction with students, parents and teachers has begun. #ParikshaPeCharcha2 https://t.co/hr67fx9Vay
— BJP (@BJP4India) January 29, 2019