Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी 60 परसेंट खराब, मुंबई में चल रहा इलाज

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी 60 परसेंट खराब, मुंबई में चल रहा इलाज

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की किडनी 60 प्रतिशत तक डैमेज हो गई है और अब उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में चल रहा है.

Advertisement
tejashwi-on-lalu-health
  • May 31, 2018 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली, चारा घोटाले के कारण जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी 60 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है और अब उनका इलाज एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में चल रहा है, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब उनके पिता का इलाज सही जगह हो रहा है, हालांकि अब भी उनकी स्थिति सही नहीं है और उनकी किडनी 60% डैमेज हो गई है. इसके साथ ही उन्हे किडनी की बीमारी, शुगर की शिकायत के साथ-साथ, दिल की बीमारी भी है.

 आपको बता दें कि बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लेकिन बीमारी की वजह से उन्हे बेल पर रिहा किया गया है,  लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के दो केस में लालू रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं. इससे पहले लालू यादव को एम्स से रिम्स में शिफ्ट करने की बात से उनका परिवार और आरजेडी समर्थकों में काफी नाराजगी थी.

रिम्स ने भी अपने बयान में कहा था कि लालू यादव को हार्ट, किडनी, डायबिटीज, आंखों की परेशानी, स्मॉल हार्निया, प्रोस्टेट, लो बैक डिफ्यूज डिस्क समेत कई बीमारियां हैं. चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में लालू यादव को सजा सुनाई जा चुकी है. साल 2013 में चारा घोटाले के पहले मामले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी साल 2017 में दूसरे मामले में लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई वहीं इसी साल जनवरी में तीसरे मामले में लालू को पांच साल की सजा दी गई. इसके अलावा चौथे मामले में लालू को 14 साल की सजा सुनाई गई है.

जेडीयू को मिले वोट से भी बड़े मार्जिन से आरजेडी ने जीता जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव

चाचा नीतीश कुमार के लिए अब हमारे गठबंधन में जगह नहीं: तेजस्वी यादव

 

Tags

Advertisement