पटना. राष्ट्रीय जनता दल उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार की एक सभा के दौरान अजान के बीच में भी भाषण जारी रखने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि नीतीश जी प्रायश्चित कर रहे हैं क्या? कल पटना के नवनिर्मित उपरी सड़क के उद्घाटन के अवसर पर नीतीश जी का भाषण हुआ. भाषण के दरम्यान स्टेशन वाली बड़ी मस्जिद से अजान की आवाज आई. अजान की आवाज के बीच भी नीतीश जी का भाषण जारी रहा.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि दर्जनों सभाओं में नीतीश जी के साथ रहा हूँ. उन्होंने अपनी सभाओं में एक परंपरा बनाई थी. भाषण के दरम्यान जब भी अजान की आवाज आती थी नीतीश रूककर अजान पुरा होने का इंतज़ार करते थे. पूरा होने के बाद ही उनका भाषण फिर शुरू होता था. सार्वजनिक सभाओं में नीतीश जी की पार्टी का प्राय: हर कार्यकर्ता इसका पालन करता रहा है. भाजपा के साथ आज के पहले वाले गठबंधन में भी यही परंपरा थी.
कल उद्घाटन भाषण में अपनी उस पुरानी परंपरा को उन्होंने तोड़ दिया. नीतीश कुमार में आए इस मौलिक परिवर्तन की क्या वजह हो सकती है ! मुझे लगता है कि पिछले दिनों, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय वि.वि. का दर्जा के लिए नीतीश कुमार की सार्वजनिक हाथजोड़ी हो या बाढ़ के समय प्रधानमंत्री का निरीक्षण दौरा. नीतीश कुमार को पर्याप्त संकेत मिल चुका है कि नरेंद्र मोदी जी कुछ भी भूले नहीं हैं. उन्हें 2008 के भोज का न्योता वापस लेने वाला अपमान तो याद है ही साथ-साथ नीतीश जी की सभी कटोक्तियां भी उनके स्मरण में हैं. नीतीश जी चतुर नेता हैं. भाँप गए हैं. कल अपने सिकुलरिजम का चोला उन्होंने उतार दिया. अपनी इस उल्टी यात्रा में नीतीश जी अपने में और क्या बदलाव लाने जा रहे हैं यह देखना दिलचस्प होगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान- जल्द बनेगा दरभंगा और पूर्णिया में एयरपोर्ट
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…