RJD MLA Tej Pratap Yadav returns to politics: आरजेडी के प्रमुख नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी विधायक तेज प्रताप यादव सियासी गलियारे में वापस आ गये हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. साथ ही भाजपा पर साधा निशाना.
पटना. आरजेडी के प्रमुख नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये हैं. रविवार को दोपहर के समय अचानक से तेज प्रताप यादव वीर चंद पटेल मार्ग पर स्थित आरजेडी के दफ्तर पर जा पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद युवा और छात्र शाखाओं के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और साथ ही ये ऐलान भी किया कि वह अब राजनीति के क्षेत्र में वापस आ गये हैं. इससे पहले बता दे कि छोटे भाई तेजस्वी यादव और पत्नी से तालाक के मामले को लेकर चल रहे मतभेद की वजह से तेज प्रताप यादव सियासी गलियारे से दूर रह रहे थे.
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चली दो घंटे की चर्चो के बाद तेज प्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने हाल ही में हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने भाजपा और RRS गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि “मैं तीर्थयात्रा पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेके वापस आया हूं और लोकसभा चुनाव में अपने चुनावी क्षेत्र को कुरूक्षेत्र मानकर कर विपक्षों दलों का वोट के सुदर्शन चक्र से सफाया करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंनें छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन के रूप में देखा है”.
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने इसी साल मई के महीने में आरजेडी पार्टी की विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और तेज प्रताप यादव ने शादी को लेकर कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी. हालांकि तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहे तलाक के मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया.