मुजफ्फरपुर हादसे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- आरोपियों को बचा रहे हैं नीतीश कुमार

बिहार में बीजेपी नेता की बोलेरो कार के स्कूल बिल्डिंग में घुसने से 9 स्कूली बच्चों की मौत के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सूबे की बीजेपी-जेडीयू सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि शरारबंदी के बावजूद भी गाड़ी चला रहे आरोपी ड्राइवर ने शराब कैसे पी हुई थी.

Advertisement
मुजफ्फरपुर हादसे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- आरोपियों को बचा रहे हैं नीतीश कुमार

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 2:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित बोलेरो के स्कूल बिल्डिंग में घुसने से 9 स्कूली बच्चों की मौत के बाद राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल बिहारे के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने इस मामले में सूबे की बीजेपी-जेडीयू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना में घायल हुए छात्रों से मिलने अस्पताल पहुंचे तेजस्वी ने बताया कि यह सड़क हादसा एक बीजेपी नेता की गाड़ी से हुआ है. इसके साथ ही तेजस्वी ने इस घटना पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि शरारबंदी के बावजूद भी आरोपी व्यक्ति ने शराब कैसे पी हुई थी.

घायल बच्चों के परिजनों का हाल जानने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बात काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक बोलेरो चला रहा आरोपी शख्स को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह अभी तक फरार है. इसके आगे तेजस्वी ने बताया कि मृतकों के रिश्तेदारों से मालूम हुआ की वह गाड़ी बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी की है. घटना के समय गाड़ी का ड्राइवर धुत्त नशे में था. इसके बाद तेजस्वी यादव ने सवाल करते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी है फिर ड्राइवर को कैसे शराब मिल रहा है. इस पूरे मामले में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. इससे यह बात साफ होती है कि वे लोग अपराधी को बचाने में लगे हुए हैं. बता दें कि सूबे सीएम नीतीश कुमार ने हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की है.

बताते चलें, बीते दिन बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के मीनापुर प्रखंड में एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी के स्कूल बिल्डिंग में घुस जाने की वजह से 9 स्कूली छात्रों की मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं. इस मामले में बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी एक बीजेपी नेता की है. घटना के बाद सभी घायल बच्चों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं प्रशासन ने मृत छात्रों के परिजनों के 4-4 लाख की राहत राशि देने का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़: मजाक-मजाक में बुझे हुए बम पर बैठ गया युवक, अचानक जोरदार धमाका हुआ और फिर

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मेरे खाने में जहर मिलाने की कोशिश की गई

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 9 छात्रों की मौत, 24 घायल

Tags

Advertisement